October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ एजेंसी से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी04मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ एजेंसी से कौशाम्बी की खास खबरें

[04/05, 8:32 pm] +91 96216 39625: *मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ी से परेशान रहे मतदाता*

*कौशाम्बी।**मतदाता सूची बनाए जाने के मामले में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। मतदान के दिन तमाम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में प्रकाशित नहीं हो सके हैं और तमाम मतदाताओं के नाम गलत प्रकाशित हुए हैं। नगर पंचायत चरवा के धमसेढ़ा में मतदाताओं का नाम आधार कार्ड व वोटर लिस्ट में अलग – अलग होने से मतदाता वोट करने से वंचित रह गए। नगर पंचायत चरवा की मतदाता सूची बनाने में बड़ी लापरवाही की गई है।

तमाम मीटिंग बैठक निर्देश के बाद भी मतदाता सूची ठीक ढंग से प्रकाशित नहीं हो सकी है जिससे तमाम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से छूट गए हैं या फिर मतदान से जुड़े कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मतदाता सूची में मतदाताओं के गलत नाम दर्ज कर दिए गए लेकिन उसके बाद भी मतदान की व्यवस्था में लगे अधिकारियों ने कर्मचारियों की लापरवाही को मतदान के पहले संज्ञान नहीं लिया।

मतदाता सूची में तमाम खामियों के चलते तमाम मतदाता नगर निकाय के चुनाव में मतदान करने से वंचित रह गए। नगर पंचायत चरवा के धमसेढ़ा में वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम व आधार कार्ड में अलग – अलग होने से तमाम मतदाता परेशान रहे। गाँव की तमाम जनता वोट देने से वंछित रह गयी। बड़ी संख्या में गाँव के लोग वोट देने में परेशान हुए हैं।

[04/05, 8:32 pm] +91 96216 39625: *इंक खत्म होने से बाधित रहा मतदान*

*कौशाम्बी।**नगर पंचायत चरवा के लहुरे चरवा में पोलिंग बूथ पर इंक खत्म होने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। आखिर जब कर्मचारियों को मतदाता सूची के साथ इंक उपलब्ध कराया गया था तो मतदान के बीच में इंक कैसे खत्म हो गया जिससे मतदान बाधित हुआ। बहुत से मतदाताओं ने शिकायत किया है कि उनका नाम वोटिंग पर्ची और आधार में कुछ गड़बड़ी होने पर वोट नहीं देने पा रहे हैं।

[04/05, 9:29 pm] +91 99191 96696: *बारिश के चलते मतदान पर पड़ा असर*

*कौशाम्बी।* नगर निकाय चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी,मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे,तभी अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई,बारिश के चलते मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसर गया।नगर निकाय के चुनाव में मतदान के दौरान अचानक बारिश शुरू हो जाने से इसका असर मतदान केंद्रों में भी देखने को मिला है बारिश के चलते काफी देर तक मतदाता घर से नहीं निकल सके और बारिश बंद होने का इंतजार करते रहे जिससे भरवारी के सिंघिया मतदान केंद्र सहित कई मतदान केंद्रों में कुछ देर तक मतदान करने के लिए मतदाता मौजूद नहीं रहे।

[04/05, 9:29 pm] +91 99191 96696: *सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान के अंतिम समय तक होता रहा प्रचार*

*कौशाम्बी।* मतदान के 38 घण्टे पूर्व चुनाव प्रचार पूरी तरह से समाप्त कर दिए जाने का निर्वाचन आयोग के आदेश की कौशांबी में खुलेआम धज्जियां उड़ती रही नगर निकाय के चुनाव में 4 मई को मतदान के अंतिम समय तक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रचार किया जाता रहा इससे मतदाताओं के मन मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था मतदान करने के पूर्व मतदाताओं को स्वतंत्रता से सोचने का मौका नहीं दिया गया है जिसका सीधा असर मतदान पर पड़ता है प्रत्याशियों के प्रचार के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया गया था प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बैनर पोस्टर चुनाव चिन्ह सोशल मीडिया में भेजकर ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रत्याशियों के समर्थन में उनके चुनाव निशान पर 4 मई को अंतिम समय तक मतदान करने की अपील की जाती रही जबकि निर्वाचन आयोग ने मतदान के 38 घंटे पूर्व प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लगा दी है निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान के दिन प्रत्याशी भी प्रचार नहीं कर सकते उनके समर्थक भी प्रचार नहीं कर सकते लेकिन कौशांबी में निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मतदान के अंतिम समय तक 4 मई को शाम 5:00 बजे तक प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा प्रचार का दौर सोशल मीडिया के माध्यम से चलता रहा।

[04/05, 9:29 pm] +91 99191 96696: *मतदान केंद्र में फिसल कर गिरते रहे मतदाता*

*कौशाम्बी।* नगर निकाय के चुनाव में 4 मई को मतदान के दिन बरसात हो जाने के बाद मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का बोलबाला हो गया सीढ़ियों में फिसलन और कीचड़ हो गया जिससे मतदान करने वाले पहुंचे मतदाता फिसल कर गिरते रहे मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा छावनी की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश के बाद भी व्यवस्थाएं ठीक से नहीं की गई थी मंझनपुर नगर पालिका के प्राथमिक विद्यालय चौधरी बैजनाथ नगर के नेहरू नगर स्थित विद्यालय में मतदान करने आए कई मतदाता फिसल कर गिर गए हैं पानी बरसने के बाद मतदान केंद्र के0सीढ़ियों पर फिसलन से मतदाता गिरते रहे मतदान केंद्रों में फिसलन से बचाव के लिए कोई व्यवस्था अधिकारियों द्वारा नहीं की गई थी।

[04/05, 11:08 pm] Anil: *दुष्कर्म के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा दो वांछित अभियुक्तों शिवम उर्फ गोलू पुत्र कल्लू करवरिया व विष्णु प्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र मलखान सिंह निवासीगण सरसवा थाना महेवाघाट को अजरौली नहर पुलिया के पास मन्दिर के सामने से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को न्यायालय भेज दिया है

[04/05, 11:09 pm] Anil: *शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 22 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सन्दीप पासी उरफ कुल्लू पुत्र स्व० फूलचन्द्र निवासी नरसिंहपुर कछुवा थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त चन्दन पुत्र चिट्टी निवासी लोधन का पुरवा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[04/05, 11:09 pm] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 42 वाहनों का ई-चालान किया गया

[04/05, 11:09 pm] Anil: *मतदान केंद्रों के बाहर अव्यवस्था से परेशान रही पुलिस*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब होने गलत नाम मतदाता सूची में प्रकाशित होने से मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त था इसी बीच नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज कशिया के बीआरसी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में भाजपा समर्थकों द्वारा उपद्रव करते हुए जय श्री राम का नारा लगाकर प्रचार किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने भाजपा के बस्ते को उखाड़ दिया है और अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही की है

[04/05, 11:09 pm] Anil: *ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में दिनांक 3 मई 2023 को समय करीब 12:15 पर पुलिस को सूचना मिली की पंजाबी रैदास पुत्र स्वर्गीय शंकरलाल निवासी पैगंबरपुर थाना संदीपन घाट उम्र करीब 25 वर्ष की रेलवे लाईन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से मृत्यु हो गई है, जिसके बाद सूचना पर उपनिरीक्षक भगवान यादव, कांस्देटेबल वेंद्र भारद्वाज के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर मृतक के परिजन अपने ग्राम वासियों के साथ मौजूद थे, पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, वहीं इस दुर्घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

[04/05, 11:09 pm] Anil: *संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ेगांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई है, जिसके बाद से विवाहिता के ससुरालियों में हड़कंप मच गया है वहीं सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर वह जांच पड़ताल कर रही है,

घटनाक्रम के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़गांव में सुनीता देवी नाम की महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो विवाहिता कमरे के अंदर फांसी पर लटकती पाई गई, सूचना पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर हत्या करके फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की बात पुलिस को बताई है, विवाहिता की मां गीता देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह संदीपन घाट थाना क्षेत्र के भीटी देह माफी मजरा पन्नोई गांव की रहने वाली है उसने अपनी पुत्री की शादी बड़ेगांव निवासी मिथलेश कुमार के साथ किया था, आरोप है कि विवाहिता के ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे जिसके चलते फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दिया ।

मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है वहीं इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है पुलिस ने परिजनों को बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

 

Taza Khabar