*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
अयोध्या 01 अगस्त *दो वर्ष से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)मवई पुलिस ने दो वर्ष से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि ग्राम नेवरा का एक युवक गांव की ही नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया।किशोरी की मां ने मवई थाने में युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी।मवई पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिये बराबर दबिश दे रही थी।लेकिन सफलता नही मिली।एक सप्ताह पूर्व पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया था तथा आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी रही।शनिवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी मवई चौराहा के निकट बैंक आफ इंडिया के पास कहीं भागने के लिये वाहन के इन्तिजार में खड़ा है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने तत्काल उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या,सिपाही अमित कुमार यादव,अफरोज खान को मौके पर भेजा।पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भागना चाहा इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विधि चन्द्र पुत्र स्व0 श्रीभगवान ग्राम नेवरा का निवासी है।विधि चन्द्र को धारा 363,366,376,504 भारतीय दण्ड विधान व पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।
More Stories
कौशाम्बी04अप्रैल25*संगठन शक्ति से ही सनातन धर्मियों का उत्कर्ष संभव — वीएचपी*
बाराबंकी04अप्रैल25*डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर दिलाया सुरक्षा का
नई दिल्ली04अप्रैल25*समाचार पत्रों के प्रकाशन पर सरकार ने दिखाई सख्ती, जारी की नई गाइड लाइन*