कौशाम्बी02मई23*विकास के जगह विनाश कर रहे है ठेकेदार*
कौशाम्बी के विकास खंड नेवादा अंतर्गत ग्रामों में पेयजल हेतु पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा ग्रामों में जेसीबी के माध्यम से नाली खोद कर पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है।अभी हाल ही में ग्राम घोसिया में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया। ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के लिए सड़क के बगल से खुदाई किया गया l खुदाई के दौरान इंटरलाॅकिंग के पत्थरों को हटा दिया गया है l और नाली को बिना मिट्टी डाले छोड़ दिया गया l जिसके कारण राहगीरों के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसको लेकर घोसिया ग्राम के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है l
कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,