जिलाधिकारी अपडेट 02 मई 2023 कानपुर नगर।
कानपुर02मई23*कानपुर नगर में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का डीएम ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की द्वारा आज राजकीय पॉलीटेक्निक, कानपुर नगर में मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। जनपद में नगर निकाय निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु 11005 कार्मिकों को पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारियों के रूप में प्रशिक्षित किया जाना है, जिनमें से आज तीन पालियों में लगभग 600 पोलिंग पार्टियों के 3000 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी(प्रथम), मतदान अधिकारी(द्वितीय), मतदान अधिकारी(तृतीय) एवं मतदान अधिकारी(चतुर्थ) के साथ-साथ उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए-
1. मास्टर ट्रेनर सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण के दौरान बैलेट यूनिट(बी.यू.) एवं कंट्रोल यूनिट(सी.यू.) का डेमो एवं Hands-on प्रशिक्षण भी कराना सुनिश्चत कराएं।
2. प्रशिक्षण के उपरांत मास्टर ट्रेनर द्वारा पोलिंग पार्टी के समस्त सदस्यों को कार्मिको को मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ई0वी0एम0 मशीन के प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न प्रकार के पेपर सील एवं एड्रैस टैग को समुचित रूप से प्रयोग किये जाने के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के संशय की स्थिति उत्पन्न न हो।
3. मतदान कार्मिकों को मतदान प्रारम्भ किये जाने हेतु सभी पोलिंग पार्टियों को एजंेट की उपस्थिति में मॉक-पोल समयानुसार कराए जाने का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए गए।
कार्मिको को ई०वी०एम०/बैलेट पेपर से मतदान संबंधी द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 02.05. 2023 से 06.05.2023 तक तीन पालियों में क्रमशः प्रथम पाली (पूर्वान्ह 09-00 बजे से पूर्वान्ह 11-00 बजे तक). द्वितीय पाली (अपरान्ह 12-00 बजे से अपरान्ह 02-00 बजे तक) तथा तृतीय पाली (अपरान्ह 03-00 बजे से अपरान्ह 05-00 बजे तक) राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर में आयोजित किया जाना है। प्रशिक्षण में कुल 55 मास्टर ट्रेनर्स तैनात किए गए है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर श्री अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू.अध्या. श्रीमती विजेता, जिला पंचायतराज अधिकारी, कानपुर नगर, उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें