मथुरा02मई23*बार्ड नम्बर 14 से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट राजेश कुमार को दिया जीत का आशीर्वाद।
मथुरा से सरफराज खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा जनपद से लक्ष्मी नगर अंतर्गत बार्ड नम्बर 14 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पड़ हेतु शिक्षित कर्मठ जुझारू और लगनशील प्रत्यासी की लक्ष्मी नगर के गलियारों में जगह जगह पर लोगो की जुबान पर एक ही नाम एडवोकेट राजेश कुमार का ही है।
लोगो का कहना है कि एडवोकेट होने के कारण राजेश कुमार पहले से लोगो की समाज सेवा करके चर्चा में बने हुए है। लोगो को आशा है कि एडवोकेट राजेश कुमार यदि पार्षद बनेगे तो हम लोगो को किसी भी कम के लिए भटकना नही पड़ेगा। क्योंकि यही एक उम्मीदवार ऐसा है जो शिक्षित और योग्य अनुभवी है।
लक्ष्मी नगर बार्ड नम्बर 14 को इसी दृष्टि से भारी बहुमत मिल रहा है।शत प्रतिशत जीत की ओर अग्रसर है। कर्मठ और होनहार प्रत्यासी की हैसियत से एडवोकेट राजेश कुमार की जीत सुनिश्चित है।
मथुरा से सरफराज खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*
मथुरा30अक्टूबर25*🌹गोपाष्टमी 2025: गोपाष्टमी आज, जानें इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा, पूजन मुहूर्त व महत्व🌹*