कानपुर01मई23*वार्ड नम्बर 50 से पार्षद प्रत्याशी रेशमा बेगम कांशीराम कालोनी की एक पूर्व से ही चहेती प्रत्याशी हैं।
वार्ड 50 के प्रत्याशी रेशमा बेगम रोज की तरह आज भी अपनी टीम के साथ जिसमें लेडीस जेंट्स दोनों रहे शामिल काशीराम से गंगागंज होते हुए गंगागंज तिराहा होते हुए क्रॉसिंग पहुंचे क्रॉसिंग से वापसी होते हुए गंगा गंज के हर घर में पहुंचे जिसमें हर धर्म के लोग थे मुस्लिम एरिया में भी पहुंचे जहां पर काफी समर्थन मिला गंगा गंज बाजार पहुंचे चाहे बर्तन वाले हो चाहे कपड़े वाले हो चाहे सब्जी वाले हो चाय परचून की दुकान वाले हो चाय मछली मुर्गा वाले हो चाहे गरीब बस्ती वालों हो मुझे सभी भाई बहनों का आश्वासन मिला है सभी ने बढ़-चढ़कर आशीर्वाद दिया है हर धर्म के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया।
रेशमा बेगम का कहना है कि मुझे समाज सेवा करने का जुनून है। मैं समाज सेवा करती थी,करती हूं और आगे भी करती रहूंगी, चाहे मैं प्रत्याशी बनूँ या न बनूँ। मेरे ह्रदय में दिल से समाज सेवा करने की भावना है वह हमेशा ऐसे ही जाग्रति रहेगी। और यदि पार्षद के रूप में मुझे समाज की सेवा करने का अवसर मिला तो मैं समझती हूँ कि फिर मैं कालोनी व पनकी स्थित वार्ड 50 के सभी निवासियों की सेवा सही रूप से कर सकूँगी।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*
मथुरा30अक्टूबर25*🌹गोपाष्टमी 2025: गोपाष्टमी आज, जानें इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा, पूजन मुहूर्त व महत्व🌹*