[01/05, 5:45 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *मीडिया अपडेट-*
थाना क्षेत्र बिधनू में करौली आश्रम में एक व्यक्ति की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने की घटना का संज्ञान उच्चाधिकारियों द्वारा लिया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर विधिक कार्यवाही कराई गई तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हैलट भेजा गया। शव का पोस्टमॉर्टम पैनल की मौजूदगी एवं विडियोग्राफी के साथ कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
[01/05, 6:08 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *बड़ी खबर प्रयागराज से*
*50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा*
*एस टी एफ की टीम को शाइस्ता के प्रयागराज में होने की मिली थी लोकेशन*
*सूत्रों के अनुसार बुर्का पहनी महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका ,मौके का फायदा उठाकर बच निकली शाइस्ता*
*मुंडी पासी नामक महिला के ऊपर शाइस्ता की फरारी में मदद का आरोप*
*वहीँ दूसरी तरफ मुंडी पासी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद ,कहा पुलिस द्वारा मुझे फंसाया जा रहा*
[01/05, 6:08 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुआ बड़ा खुलासा*
साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने अपने भाई अशरफ, बेटे असद और हत्याकांड में शामिल सभी लोगों को कोड नेम दिया था और सभी को Apple कंपनी के फोन दिए गए थे। खुद अतीक़ के पास जेल में भी था फोन। सभी आरोपी फेस टाइम पर करते थे कोड नेम से ID बनाकर बात।
ये थे कोड नेम:
BADE-006: अतीक अहमद
CHOTE-007: अशरफ अहमद
Ansh_yadav00: असद अहमद
XYZZ1122: उमेश पाल की रेकी करने वाला आरोपी नियाज़
Bihar Tower: शूटर अरमान
Advo010: अतीक का वकील खान सौलत हनीफ
Patle- 009: अली अहमद (अतीक का बेटा)
[01/05, 6:08 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़ी बड़ी खबर
प्रो.जावेद अख्तर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
मनमोहन कृष्ण,प्रहलाद कुमार के खिलाफ भी वारंट
ADJ कोर्ट ने 3 के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
2016 में एक छात्रा ने तीनों पर लगाया था आरोप
जातिसूचक शब्द, गाली गलौज का लगाया था आरोप
कर्नलगंज थाने में पीड़िता ने दर्ज कराया था मुकदमा.
[01/05, 7:32 pm] +91 98390 07757: *यातायात डायवर्जन-*
1. देवकी चौराहे की ओर से आने वाला यातायात रेव मोती तिराहे से आगे गुटैया क्रॉसिंग की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसा यातायात रेव मोती तिराहे से दाहिने मुड़कर दैनिक जागरण कार्यालय, रीजेंसी हॉस्पिटल, आरटीओ कार्यालय, जी एस टी कार्यालय के सामने से होते हुए नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे सर्विस रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
2. गुटैया (रावतपुर) क्रॉसिंग की ओर से आने वाला यातायात रेव मोती तिराहे से बाय मुड़कर दैनिक जागरण कार्यालय, रीजेंसी हॉस्पिटल, आरटीओ कार्यालय की ओर तथा रेव मोती तिराहे से सीधे देवकी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
3. नरेंद्र मोहन सेतु नीचे सर्विस रोड की ओर से आने वाला यातायात डीपीएस स्कूल सर्वोदय नगर तिराहे से आगे सीधे रेव मोती तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसा यातायात डीपीएस स्कूल सर्वोदय नगर से वाएं मुड़कर रीजेंसी हॉस्पिटल के पीछे सर्विस रोड एवं थाना काकादेव के सामने वाली रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*