इटावा 31 जुलाई*भरथना निवासी कैंटर चालक की सड़क हादसे में मौत होने पर परिजनों में कोहराम मचा।
नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी प्रमोद कुमार 46 पुत्र जिलेदार जोकि फिरोजाबाद से कैंटर में चूड़ी लादकर कानपुर की तरफ जा रहा था,शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे रास्ते मे सिकंदरा-अकबरपुर के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में केंटर टकराने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र गोविंद के अनुसार सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, कानपुर देहात के माती में पोस्टमार्टम के बाद पिता का शव देर शाम घर लाया जाएगा। मृतक अपने पीछे पत्नी विनीता देवी,दो पुत्रियां व एक पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*