मथुरा 30 अप्रैल 2023*जवाहर बाग मथुरा का उद्यान विभाग बना बच्चों का पिकनिक टॉप स्थान।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक न्यूज़ मथुरा की रिपोर्ट।
मथुरा में जवाहर बाग आज मथुरा वासियों के लिए पिकनिक स्टॉप बन चुका है l
जो कभी यहां पर 2 जून 2016 में रामवृक्ष यादव का दबदबा रहता था मथुरा के प्रशासन द्वारा इसको खाली कराने का निर्णय लिया गया था l
तारीख 2 जून 2016 मैं इंस्पेक्टर फरह अपने दल बल के साथ जवाहर बाग पहुंचे थे वहां पर उनका आमना-सामना रामवृक्ष यादव से हुआ था वहीं पर वो शहीद हो गए थे आज उनकी याद में जवाहर बाग को पब्लिक व बच्चों के लिए पिकनिक स्थल बना दिया गया है
जिसमें ओपन जिम है और बच्चों के लिए झूले अन्य प्रकार के लगाए गए हैं
सभी बच्चे व पब्लिक भेज के आदमी मथुरा के प्रशासन को धन्यवाद कहते हैं
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*