July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31जुलाई*जेवर लेकर प्रेमी के साथ विवाहिता हुई फरार*

कौशाम्बी31जुलाई*जेवर लेकर प्रेमी के साथ विवाहिता हुई फरार*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव की एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ जेवर लेकर फरार हो गई है घटना 29 जुलाई के दोपहर की है जब विवाहिता वापस मायके नहीं लौटी तो पिता ने उसकी खोजबीन की विवाहिता का पता नहीं चला तो परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है खबर लिखे जाने तक विवाहिता का पता नहीं चल सका है

बताया जाता है कि अरई सुमेरपुर गांव के रामप्रताप की पुत्री उषा देवी की शादी सुरेंद्र कुमार के साथ हुई थी उषा देवी ससुराल छोड़कर काफी दिनों से अपने पिता के घर अरई सुमेरपुर में रह रही थी उषा के पिता का कहना है कि वह करारी थाना क्षेत्र के सहन पुर निवासी मिथुन पुत्र शिवराज रैदास नामक एक युवक से फोन पर लगातार बात कर रही थी जिस पर उसे डांट फटकार लगाकर बात करने से पिता ने मना किया गया था पिता की डांट से नाराज विवाहिता जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने पुलिस को दी है