पंजाब25अप्रैल*शराब ठेकेदार भिंदा के भोग पर पहुंचे विधानसभा स्पीकर करतार सिंह संघवा
अबोहर, 25 अप्रैल (शर्मा/सोनू): अबोहर शहर के मल्होत्रा भिंदा एंड कम्पनी के संचालक शराब ठेकेदार भिंदा की गत दिना हृदयघात से मौत हो गई थी। आज उनकी आत्मिक शांति अंतिम अरदास व पाठ का भोग फाजिल्का रोड स्थित गुरूद्वारा नानकसर टोभा में रखा गया था। इस मौके पर विधानसभा स्पीकर करतार सिंह संघवा शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर मल्होत्रा कम्पनी के शराब ठेकेदार अशोक कुमार संघवा, गोल्डी, विजयपाल, प्रेम नागपाल, जयदीप मान, राजू चुघ, मनजीत बराड़, बबलू गिल, उपकार सिंह औलख कल्लरखेड़ा, लाली मास्टर, हरपाल सिंह संधू, जसवीर सिंह नंबरदार, कंवर सौढी, अशोक घल्लू, गांव दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह, गांव दौलतपुरा के पूर्व सरपंच कुलदीप, विक्की हुडिय़ा, कुलदीप सिंह, अरोड़वंश सभा के प्रधान टीटू छाबड़ा, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान समाजसेवी आनंद कांसल, जत्थेदार कौर सिंह बहाववाला, राजू पीए, आप अबोहर हल्का प्रभारी दीप कम्बोज, तेजिंद्र सिंह खालसा, सत्यनारायण शर्मा, किनकू बब्बर, डीएसपी अवतार सिंह, एक्साईज विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे और परिवार के दु:ख सांझा किया व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
फोटो :1, शोक व्यक्त करते करतार सिंह संघवा व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*