कौशाम्बी25अप्रैल*जन जन ने यह ठाना है. नगर पालिका भरवारी में कमल खिलाना है*
कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
*चायल कौशाम्बी*।भरवारी नगर पालिका में सियासत का तापमान बढ़ता जा रहा है।भाजपा प्रत्याशी कविता पासी को नगरपालिका क्षेत्र मे चर्चा चहुँओर सुनने को मिल रही है। *दलित बस्ती में तो लोग यही कहते सुनाई पड़ रहे है कि यह तो विधायक दयाराम जी की बहु हैं,हमारी घर की जागीर*।जब हम विधायक जी के पास जात रहवा तौ तो हमार मदद करते रहे..*अब उनकी पतोहू आयीं हैं तो हमार समर्थन तो उन्ही का रही और जितिहे भी*—!! वैसे तो सपा, बसपा,कॉंग्रेस भी चुनाव में अपनी जीत का बखान कर रहें है लेकिन जनता की माने तो लोग यही कह रहे है कि ई तो फलनवा के जेब के प्रत्याशी है..अगर इनका समर्थन दिया तौ मुहर फलाने के ऑफिस म रही काम कराने के लिए फलाने के भट्ठा सिंह ईटा लिहे परी। अब ऐसे में यह तो कहा जा सकता है कि जिस तरीके से लोग पूर्व के समय को याद कर रहे हैं तब तो जेब के प्रत्याशी का भविष्य आधर में हैl इससे इतर यह कयास लगाए जा रहें हैं कि भाजपा प्रत्याशी कविता पासी का चुनाव लगभग जीत की ओर अग्रसर दिखायी देने लगा है। अभी जैसे-जैसे चुनावी तापमान आगे बढ़ेगा तस्वीरें बहुत कुछ बयां करेगा।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*