मथुरा25अप्रैल*गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार।
*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाला शराब तस्कर हरियाणा की अवैध देशी शराब की 04 पेटी व शराब की तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे नगर निकाय चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के रोकथाम के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस को गैर प्रान्त सें शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर को हरियाणा प्रान्त की अवैध देशी शराब की 04 पेटियों के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया जब अभियुक्त उक्त शराब को अपनी मोटर साइकिल से लेकर जा रहा था।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 24/04/2023 को थाना कोसीकलाँ की पुलिस टीम को गश्त व चैकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, जब शराब तस्कर शराब अपनी मोटर साइकिल पर कट्टे में लादकर एन एच 19 पर दिल्ली से आगरा की तरफ जा रहा था । दिनांक 24.04.2023 को पुलिस टीम चौकी कोटवन के सामने एन एच 19 पर दिल्ली से आगरा की तरफ चैकिंग कर रही थी कि चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति होडल की तरफ से कोसीकला की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। मोटर साइकिल पर पीछे बंधे हुआ प्लास्टिक के कट्टे को देखकर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को बैरियर लगाकर रोक लिया गया। मोटर साइकिल चालक से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सतवीर पुत्र गिर्राज निवासी करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 52 वर्ष बताया तथा तलाशी में मोटर साइकिल पर बंधे प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा गया तो प्लास्टिक के कट्टे मे कुल चार पेटी अवैध देशी शराब की बरामद हुई। सतवीर उपरोक्त को एन एच 19 पर दिल्ली से आगरा की तरफ चौकी कोटवन के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
सतवीर पुत्र गिर्राज निवासी करमन थाना होडल जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 52 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः-*
कुल 04 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का मस्ताना ब्राण्ड।
एक अदद मोटर साइकिल बजाज क्वासाकी बाक्सर रंग नीला रजिस्ट्रेसन संख्या HR 50 8484 चेचिस संख्या DFFBKD18888, इजन नम्बर DMMBKD88949 अंकित है ।
*अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0स0 276/2023 धारा 60/63/72 थाना कोसीकलाँ मथुरा।
अन्य थानो से जानकारी की जा रही है –
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलाँ मथुरा।
उ0नि0 श्री मन मोहन शर्मा चौकी प्रभारी कोटवन थाना कोसीकलाँ मथुरा।
है0का0 1153 अमित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
का0 1623 रोहित कुमार थाना कोसीकलाँ मथुरा।
: मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा न्यूज़ चैनल यूपी आज तक से

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?