October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21अप्रैल*जेपीएस स्कूल दिबियापुर में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया*

औरैया21अप्रैल*जेपीएस स्कूल दिबियापुर में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया*

औरैया21अप्रैल*जेपीएस स्कूल दिबियापुर में शुक्रवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया*

*औरैया/दिबियापुर* धरती बचाओ जीवन बचाओ के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण से वातावरण को साफ और प्रदूषण रहित व पौधे लगाने का संकल्प लिया और आशुभाषण प्रतियोगिता वी पोस्टर मेकिंग प्रयोग अदाओं से बच्चों ने धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश सेदिया स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल यह वह तारीख है जो धरती को समर्पित रहती है हर साल इस दिन विश्व के सभी 192 देश विश्व पृथ्वी दिवस या अंग्रेजी में कहें तो वर्ल्ड अर्थ डे मनाते हैं 1960 से 70 के दशक से जब पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही थी पूरे के पूरे जंगल साफ किए जा रहे थे दुनिया का ध्यान इस तरफ आकर्षित करने और पृथ्वी के संरक्षण करने या बचाने के लिए सितंबर 1969 में वाशिंगटन में एक सम्मेलन हुआ इस सम्मेलन में विस्कोनसिन के अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने यह घोषणा की कि 1970 की बसंत पर्यावरण पर राष्ट्रव्यापी जन साधारण प्रदर्शन किया जाएगा 1970 में हुए इस राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन में अमेरिका में स्कूलों कालेजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे इस आंदोलन में भी बीस हजार लोग शामिल हुए इस सम्मेलन से पृथ्वी को विश्व राजनीति से एक ठोस आधार मिला जिसके बाद एजेंडा 21 पारित किया गया जो पृथ्वी के संरक्षण का मार्ग दर्शक बना है हर वर्ष 22 अप्रैल यानी विश्व पृथ्वी दिवस पर और यूनेस्को द्वारा एक थीम जारी की जाती है इसके माध्यम से विश्व के सभी 192 देशों में मनाया जाता है । कार्यक्रम में शिल्पा शुक्ला निकिता रोहित सागर नंदनी आदि लोग शामिल रहे

रिपोर्टर सत्यप्रकाश बाजपेई यूपीआजतक

Taza Khabar