December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबोहर 20 अप्रैल* न्यायाधीशों के निवास को जाने वाले रास्ते पर सीवरेज का पानी भरा, लोग परेशान

अबोहर 20 अप्रैल* न्यायाधीशों के निवास को जाने वाले रास्ते पर सीवरेज का पानी भरा, लोग परेशान

अबोहर 20 अप्रैल* न्यायाधीशों के निवास को जाने वाले रास्ते पर सीवरेज का पानी भरा, लोग परेशान

 

 

 

संवाददाता – अबोहर से क्राइम रिपोर्टर सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

 

अबोहर, 20 अप्रैल* न्यायाधीशों के निवास को जाने वाले रास्ते पर सीवरेज का पानी भरा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार वाले दिन भारी संख्या में लोग पांचपीरों की मजार पर जाते हैं जिन्हें यहां होकर जाना पड़ता है। गंदे पानी के कारण मच्छरों के फैलने से बिमारियां बढऩे का खतरा बना हुआ है। लोगों ने सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों से मांग की है कि इस गंदे सीवरेज के पानी की जल्द से जल्द निकास करवाये जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।