July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोटा19अप्रैल*हर साल की तरह इस साल भी होगा हाडोती का सबसे बड़ा ईद मिलन समारोह।

कोटा19अप्रैल*हर साल की तरह इस साल भी होगा हाडोती का सबसे बड़ा ईद मिलन समारोह।

कोटा19अप्रैल*हर साल की तरह इस साल भी होगा हाडोती का सबसे बड़ा ईद मिलन समारोह।

ईद वाले दिन, ईद मिलन समारोह
आप सादर आमंत्रित हैं–आबिद कागज़ी
——————————-

*ईद वाले दिन*
*राजस्थान के कोटा के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र कोटडी जमाल रोड जनता डेरी के पास मेन रोड पर आयोजित किया जा रहा है*
इसमें पूरे हाड़ौती से काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं
ईद मिलन समारोह की खासियत ये है कि यह
*ईद मिलन समारोह सवेरे 10:00 बजे शुरू होता है जो शाम को 7:00 बजे तक लगातार जारी रहता है*
दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते है सभी आए हुए मेहमानों का सम्मान करते है उनको मुंह मीठा कराकर खीर खिलाते है इसी तरह के कार्य चलते रहते हैं आप से गुजारिश है कि इस बार भी ईद वाले दिन ईद मिलन समारोह में आप आएंगे तो आपकी बड़ी मेहरबानी
ईद मिलन समारोह में सभी धर्मों को मानने वाले लोग शामिल होते हैं और यह परंपरा लगातार 20 वर्षों से जारी रहे
आपसे गुजारिश करता हूं कि आप भी ईद वाले दिन ईद मिलन समारोह में जरूर आएंगे तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी इसी को मेरा निमंत्रण पत्र समझे
धन्यवाद
———————–
नोट
ईद 22 अप्रैल शनिवार की या 23 अप्रैल रविवार की हो सकती है जिस दिन ईद हो आपको तशरीफ़ लाना है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ईद मिलन समारोह के आयोजन करता
👇👇👇👇👇
आबिद कागज़ी
चेयरमैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग
*विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा कोटा*
9829362914

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.