कोपागंज मऊ16अप्रैल**प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे साल में दस दिन बिना बैग के जाएंगे स्कूल*….
*प्रदेश के विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने की प्रक्रिया हो गई है शुरू* ……..
*राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद ( एससीईआरटी ) इसके लिए विस्तृत कार्य योजना कर रहा है तैयार ….. यह व्यवस्था इसी सत्र 2023-24 से होगी लागू*…….
*एनईपी में बच्चों पर किताबों व बैग का बोझ कम करने व उनको तनावमुक्त पढ़ाई का माहौल देने पर किया गया है काफी फोकस ……. एनईपी में काफी प्रभावी है दस दिन बिना बैग के स्कूल आने की व्यवस्था* …. *एनसीईआरटी ने इस पर काफी काम किया है और इसे लागू करना किया है शुरू* ……
*इसके तहत प्रदेश के विद्यालयों में भी बच्चों को खेल-खेल में गणित व विज्ञान सिखाने, पढ़ाने, उनके मन से किताबों का दबाव कम करने की प्रक्रिया कर दी गई है शुरू* ……
*एससीईआरटी की निदेशक डॉ. अंजना गोयल के निर्देशन में संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान इसे लेकर कार्य योजना कर रहे हैं तैयार*……
*डॉक्टर पावन सचान ने बताया कि इन दिनों में स्किल विकास से जुड़ी, आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी चीजें और प्रैक्टिकल कर सीखने आदि के बारे में बच्चों को सिखाया जाएगा ……एनईपी में 50 फीसदी पढ़ाई वोकेशनल शिक्षा पर की जा रही है फोकस* …….
*डॉ. सचान ने कहा कि यह व्यवस्था बच्चों को किताब से इतर भी सोचने और समझने, विभिन्न गतिविधियों से स्किल्ड होने व सॉफ्ट स्किल सीखने का भी देगी अवसर* ……
*इसके साथ ही बच्चों को इन दिनों में उनके गांव, तहसील, जिले या प्रदेश के प्राचीन, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों का भ्रमण या उनके बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया जा सकता है आयोजन …… जो बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए भी प्रेरित करने का करेगा काम*……
*उन्होंने बताया कि कार्ययोजना तैयार कर महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भेजी जाएगी…. जहां से इसकी आवश्यक औपचारिकता पूरी कर इसे बनाया जाएगा प्रभावी*……

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*