[15/04, 8:36 pm] +91 99560 44608: *नगर पंचायत नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट देने में लग रही है बोली*
*कोखराज कौशांबी* नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रत्याशी सक्रिय हो गए हैं कुछ साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी दावेदारी में लगे हैं तो कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशी भी चुनाव लड़कर कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं टिकट के लिए सभी राजनीतिक दल में मारामारी मची है नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट बताई जाती है इसी बीच कुछ सफेदपोश सक्रिय हुए है और नगर निकाय के चुनाव में टिकट दिलाने की बात करने लगे हैं चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को पार्टी का टिकट दिलाने की आड़ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से लाखों रुपए की बोली लगाई जा रही है सूत्र बताते हैं कि तमाम प्रत्याशियों ने टिकट कंफर्म होने की बात मानकर बोली में सहमत भी जताई है अब सवाल उठता है कि टिकट लेने के लिए जब बोली की सहमत पर प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तो जीत के बाद यह प्रत्याशी कैसे निष्पक्ष तरीके से नगर के विकास का जिम्मा उठाएंगे नगर निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने के पूर्व टिकट के लिए लगाई गई बोली की भरपाई तो उन्हें सरकारी विकास कार्यों से जरूर पूरी करनी होगी लेकिन यह आम जनता है बोली लगाकर टिकट लेने वाले प्रत्याशियों को वह मतदान के समय सबक जरूर सिखाएगी जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के दावेदारों के बीच टिकट पाने में घमासान मचा है संभावित जिताऊ प्रत्याशी को पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा तो यह उम्मीद लगाई जाती है कि वह बगावत कर विरोधी खेमे को लाभ पहुंचा सकता है इसलिए टिकट देते वक्त बहुत सोच समझकर जुझारू कर्मठ और जनप्रिय नेताओं को ही प्रत्याशी बनाने में ही पार्टी की भी भलाई होगी लेकिन ऐसा लगता नहीं है पार्टी के कुछ लोग टिकट दिलाने का ठेका ले रहे हैं जिसकी वह बोली लगा रहे हैं अधिक बोली वाले को ही टिकट मिलने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है इतना ही नहीं फ्राड धोखाधड़ी करने वाले लोग जेल जाने वाले लोग भी भाजपा की टिकट की लाइन में शामिल है ऐसे लोगों से आम जनता को उम्मीद कैसे पूरी होगी यह बड़ा सवाल निष्पक्ष राजनीत पर खड़े हो रहे हैं बताया जाता है कि पार्टी नेता के दलाल ने दलाली से शहर के पास इलाके में 20 करोड़ का बंगला खड़ा कर दिया है तो पार्टी नेता की आर्थिक स्थिति क्या होगी यह तो बड़ी जांच का विषय है लेकिन क्या पार्टी अपने नेताओं के कारनामों की जांच करा कर उन पर कार्यवाही करेगी यह सवाल आम जनता के जेहन में कौंध रहा है।
[15/04, 9:03 pm] +91 96216 39625: *एजेंसी कर्मियों की खुली गुंडई निजि अस्पताल में भर्ती न कराने पर तिमारदार को पीटा*
*पीड़ित ने दबंग एजेंसी कर्मियों के खिलाफ अफसरों से की शिकायत*
*कौशाम्बी।**संयुक्त जिला चिकित्सालय में एजेंसी कर्मियो से मरीज परेशान हो रहे है। उनकी दबंगई से तीमारदार व मरीज तंग आ चुके हैं। इनकी दबंगई आए दिन बढ़ती ही जा रही है जिस पर अफसरों की निगाह नही पड़ रही है। आरोप है कि निजि अस्पतालों में मरीजो को भर्ती कराने के लिए एजेंसी कर्मी जोर जबरजस्ती पर भी उतर आए हैं। शनिवार को गेट डयूटी में लगे एजेंसी कर्मी शीत कुमार व समशेर ने एक तिमारदार से बदसूली किया। साथ ही जातिसूचक गालियां देकर उसके साथ मारपीट भी किया है। मामले की शिकायत तिमारदार ने अफसरो से की है। अफसरों ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिए हैं।
मंझनपुर नगर कोतवाली इलाके के मगरोहनी निवासी राजू गौतम ने अफसरों को दिए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है, कि जिला अस्पताल मे उसने अपने एक दोस्त को भर्ती कराया था। भर्ती करते समय अस्पताल में तैनात एंजेसी कर्मी शीत कुमार व समशेर ने उससे बेहतर इलाज का हवाला देकर मरीज को एक निजि अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जोर दिया। लेकिन, मरीज की तंगी हालत के चलते उसने अपने दोस्त को निजि हास्पिटल में भर्ती करने से मना कर दिया था।
आरोप है कि शनिवार को डिस्चार्ज के बाद वह अपने दोस्त को जिला अस्पताल से घर छोडने के लिए गया था। गेट पर शीत कुमार व समशेर से उसकी भेंट हो गई। दोनों ने राजू को देखते ही आभद्रता करना शुुरु कर दिया। इस पर राजू ने विरोध किया तो तो दोनों उससे जाति सूचक गलिया देकर मार – पीट करना शुरु कर दिया। साथ ही उसके जेब में रखा पांच हजार रुपये भी छीन लिया। उक्त दबंगों ने कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। आरोपियों के चुगंल से छुटने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत अफसरों से की है।
*विभागीय अधिकारियों को दी गई मामले की जानकारी*
*कौशाम्बी।**इस मामले को लेकर जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच कराकर दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ०एस कुमार शुक्ल सीएमएस।
[15/04, 9:10 pm] +91 94504 05335: प्रयागराज
➡️माफिया अतीक के गुर्गे असाद कालिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
असाद कालिया का भाई फैजान भी गिरफ्तार है।
➡️माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी बताया जा रहा है असाद कालिया।
➡️उमरी गांव से हुई दोनों की गिरफ्तारी।
➡️असाद के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
[15/04, 9:10 pm] +91 94504 05335: *वन दरोगा के संरक्षण में बेखौफ तरीके से काटे जा रहे हैं फलदार हरे पेड़*
*वन दरोगा का एक खास राकेश इन दिनों लकड़ी माफियाओं से वसूली कर रहा है*
*लग्जरी गाड़ी आलीशान कोठी अकूत बैंक बैलेंस का मालिक वन दरोगा बन चुका है*
*कौशाम्बी* वन विभाग कौशांबी के रेंज मंझनपुर में तैनात वन दरोगा के संरक्षण में बेखौफ तरीके से हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं बताया जाता है कि यह वन दरोगा बीते 15 वर्षों से कौशांबी जिले के अलग अलग रेंज क्षेत्र में तैनात रह चुका है एक पूर्व काबीना मंत्री को यह अपना रिश्तेदार बता रहा है लंबे समय से तैनात वन दरोगा के लकड़ी माफियाओ से गहरे संबंध है जिसके चलते लकड़ी माफिया बेखौफ तरीके से फलदार हरे पेड़ काट रहे हैं वन दरोगा का पूर्व में स्थानांतरण भी जिले से हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से उसका स्थानांतरण अधिकारियों ने रोक दिया है
बताया जाता है कि वन दरोगा के 15 वर्षों की तैनाती के दौरान कई हजार फलदार हरे पेड़ लकड़ी माफियाओं ने काट डाले हैं लेकिन वन दरोगा का बाल बांका नहीं हो सका सूत्रों की माने तो विभाग में तैनाती के दौरान वन दरोगा ने अकूत संपत्ति अर्जित की है लग्जरी गाड़ी आलीशान कोठी अकूत बैंक बैलेंस का मालिक वन दरोगा बन चुका है लेकिन विभाग के अधिकारियों ने जांच कराकर अभी तक कार्यवाही नहीं की है
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पश्चिम सरीरा अषाढा पूरब शरीरा महावा गोराजू बरौली का पूरा आदि इलाके में मंझनपुर मूरतगंज और करारी क्षेत्र के दर्जनों लकड़ी माफियाओं ने डेरा जमाया हुआ है मजदूरों को साथ लेकर इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन से यह लकड़ी माफिया प्रतिदिन फलदार हरे पेड़ काट कर उठा ले जा रहे हैं वन दरोगा का एक खास राकेश इन दिनों लकड़ी माफियाओं से वसूली कर रहा है लेकिन वन दरोगा को अवैध पेड़ों की कटान नहीं दिखाई पड़ रही है इलाके के लोगों का कहना है कि वन दरोगा के संरक्षण में लकड़ी माफिया हरे भरे धरती को जंगल बनाने में लगे हैं इलाके के लोगों ने लकड़ी माफियाओं से सांठगांठ कर धनादोहन में लगे वन दरोगा अवधेश कुमार के कारनामों की ओर आला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है जिससे हरे पेड़ों की कटान पर रोक लग सके।
[15/04, 9:10 pm] +91 94504 05335: *नगर क्षेत्र में भ्रमण करते एसपी एएसपी सीओ*
*कौशाम्बी* नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा पीएसी, क्यूआरटी एवं थाना मंझनपुर पुलिस बल के साथ चुनाव को शान्तिपू्र्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना मंझनपुर क्षेत्र अंतर्गत नयानगर, न्यायनगर, चकनारा, गांधीनगर, ओसा, समदा, गौरा, भड़ेसर आदि स्थानों पर फूट मार्च कर मतदान केंद्रों/बूथों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करते हुये लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण न करने के संबंध में वार्ता की गई साथ ही व्यापारियों से बातचीत कर भयमुक्त माहौल के लिए आश्वस्त किया गया एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
[15/04, 9:10 pm] +91 94504 05335: *तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त राशिद अली पुत्र रसीद अली निवासी ठाकुर का पुरवा मजरा कटरी थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त लालचन्द्र पासी पुत्र स्व0 ताराचन्द्र पासी निवासी वार्ड नं0 03 कस्बा चायल थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त बबलू पाण्डेय पुत्र धुल्लू पाण्डेय निवासी समसपुर थाना चरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[15/04, 9:27 pm] +91 99191 96696: *रविवार को राम सुचित करेंगे नामांकन*
*कौशाम्बी।* नगर पंचायत चायल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम सुचित रविवार को चायल तहसील में निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे उन्होंने अपने साथियों से अपील की है कि वह रविवार 16 अप्रैल 2023 की सुबह 10:00 बजे चायल कस्बा स्थित उनके आवास पर पहुंचे उक्त जानकारी उनके बेटे विजय कुमार पत्रकार ने दी है।
[15/04, 9:27 pm] +91 99191 96696: *रविवार को राजू सक्सेना करेंगे नामांकन*
*कौशांबी।* नगर पालिका परिषद भरवारी से सभासद पद के प्रत्याशी राजू सक्सेना पत्रकार रविवार 16 अप्रैल 2023 की सुबह 11:00 बजे तहसील चायल में निर्वाचन अधिकारी के सामने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे उन्होंने अपने साथियों से अपील की है कि वह रविवार 16 अप्रैल 2023 की सुबह 11:00 बजे चायल कस्बा पहुंचकर उनके नामांकन पत्र दाखिल करने में शामिल हो।
[15/04, 9:49 pm] +91 96216 39625: *सपाई मानसिकता के लोगों ने किया भाजपा में भितरघात*
*कौशाम्बी।**सपा नेता इंद्रजीत सरोज के चहेते वीरेंद्र फौजी को मंझनपुर नगरपालिका परिषद से अध्यक्ष पद का टिकट दिलाने का ठेका एक भाजपा नेता ने लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक स्थानीय जिम्मेदार अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो न देकर टिकट देने की जुगाड में लगे हैं जिससे भाजपाई कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है जिसका नतीजा चुनाव बाद आएगा।सोशल मीडिया में इंद्रजीत सरोज के साथ तेजी से वायरल हो रही एक फोटो में नीली शर्ट में लाल रिबन लगाए हुए वीरेंद्र फौजी कट्टर सपाई मानसिकता का व्यक्ति है। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान मंडी में इसी वीरेंद्र ने जमकर बवाल काटा था। मंडी में इसने कई अधिकारियों की गाड़ी भी चेक की थी। मजबूत भाजपाई सूत्रों के मुताबिक जनपद के ही उच्चपदासीन एक बड़े ठेकेदार ने लिया टिकट दिलाने का ठेका लिया है। स्थानीय भाजपाई कार्यकर्ताओं में मायूसी आ रही है।
[15/04, 9:49 pm] +91 96216 39625: *शिकायत के बावजूद नही जागे विद्युत विभाग के अधिकारी*
*कौशाम्बी।**देवीगंज चौराहे पर 440 वोल्ट का जर्जर विद्युत तार टूटकर गिर गया जिससे चारों तरफ अफरा – तफरी मच गई।जलते हुए विद्युत तार के गिरने से राहगीरों एवं दुकानदारों में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। जर्जर तार के गिरने से दर्जनों राहगीर बाल – बाल बच गए। बताया जा रहा है कि कई बार स्थानीय लोगों ने जर्जर विद्युत तार को ठीक कराए जाने की मांग की थी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हुए। स्थानीय लोगों की माने तो एक दिन पहले भी चौराहे पर मौजूद एक और खंभे में स्पार्किंग चिंगारी गिरी उसके बाद चिंगारी आग में बदल गई हालांकि लोगों का काफी नुकसान होते – होते बच गया। विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से व्यापारी और राहगीरों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का मानना है जल्द ही बाजार के ढीले व जर्जर तारों को ठीक ना कराया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता जिसके जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी होंगे।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश