मथुरा 15 अप्रैल*थाना जैत पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जैत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर वांछित चल रहा एक नफर वांछित अभियुक्त मेघश्याम पुत्र सतीस जाट निवासी सुनरख वांगर थाना जैत मथुरा उम्र 21 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 95/23 धारा 379/411/504/506 भादवि व 3 निवारण सम्पत्ति निवारण अधि0 में आज दिनाँक 15.04.2023 को नगला रामताल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का नाम व पता-*
मेघश्याम पुत्र सतीस जाट निवासी सुनरख वांगर थाना जैत मथुरा उम्र 21 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0 95/23 धारा 379/411/504/506 भादवि व 3 निवारण सम्पत्ति निवारण अधि0
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक अरूण पंवार– थाना-जैत,जनपद-मथुरा
2.उ0नि0 नरेन्द्र सिंह –थाना जैत जनपद मथुरा
3.का0 516 पुष्पेन्द्र कुमार-थाना जैत जनपद मथुरा
4.का0 1210 दीपक कुमार थाना जैत जनपद मथुरा
मथुरा यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा की खास खबर
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*