September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट 14 अप्रैल* DM एवं SP चित्रकूट द्वारा पोलिंग बूंथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया

चित्रकूट 14 अप्रैल* DM एवं SP चित्रकूट द्वारा पोलिंग बूंथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया

चित्रकूट 14 अप्रैल* DM एवं SP चित्रकूट द्वारा पोलिंग बूंथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया

 

 

संवाददाता – संजय मिश्रा यूपी आजतक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

 

चित्रकूट 14 अप्रैल* जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कर्वी शहर के पोलिंग बूंथ प्राथमिक विद्यालय इस्लामियां तरौंहा, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कालेज कर्वी, कम्पोजिट विद्यालय बनकट, ज्ञानभारती इण्टर कालेज, चित्रकूट बाल विद्यालय कर्वी, चित्रकूट इण्टर कालेज स्थित बूंथों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों कों आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा चित्रकूट इण्टर कालेज स्थित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया गया ।
उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण साथ में रहे ।

Taza Khabar