कानपुर 10 अप्रैल* पनकी पुलिस को चोरों की गिरफ्तारी करने पर 25000 रुपए का इनाम घोषित।
समवाददाता – महेंद्र यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 10 अप्रैल* कानपुर कमिश्नररेट थाना पनकी के चौकी क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडस्ट्री लार्ड शिवा इंटरनेशनल कंपनी से चोरों ने गार्ड मुन्ना की लाइसेंसी राइफल , 3 मोबाइल सहित चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी गए माल समेत पकड़े गए तीन चोरों के पास से माल बरामद होने पर पुलिस को ₹25000 का इनाम घोषित किया गया।
मामला इंडस्ट्रियल एरिया पनकी चौकी अंतर्गत फैक्ट्री में लॉर्ड शिवा इंटरनेशनल कंपनी जो स्कूल का सामान बनाने का कार्य करती है जहां 4 व 5 अप्रैल 2023 को रात 2:00 बजे करीब चोरों ने फैक्ट्री के पीछे बनी चारदीवारी के माध्यम अंदर पहुंचकर मौजूद गार्ड मुन्ना व अन्य के साथ सो रहे थे कि चोरों ने मौका पाकर मुन्ना की लाइसेंसी बंदूक एक सिलेंडर व 3 मोबाइल समेत सामान पार कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर फैक्ट्री मालिक द्वारा शिकायत 6 अप्रैल को थाने पर सूचना दी गई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी गई लाइसेंसी राइफल मोटरसाइकिल सिलेंडर के साथ तीन चोरों को दीपक उर्फ दीपू पुत्र मुकेश निवासी कच्ची बस्ती नहर किनारे गुजैनी कानपुर नगर उम्र लगभग 20 वर्ष सुल्तान उर्फ रहबरअली पुत्र नवाब अली निवासी 20 नौरैया खेड़ा गोविंद नगर उम्र 32 वर्ष निखिल पुत्र भगवानदीन निवासी कनौजिया बिल्डिंग नौरैया खेड़ा गोविंद नगर कानपुर उम्र 21 वर्ष नई घटना को अंजाम देने के लिए ए टू जेड प्लांट के पास इस्पात नगर में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर गिरफ्तार किया चोरी करने वाले युवकों के सरगना दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी मनोज कुमार उपनिरीक्षक अमित यादव उप निरीक्षक दिनेश हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह कांस्टेबल संजीव व योगेंद्र ने चोरों के द्वारा चोरी का सामान लाइसेंसी राइफल तीन पहिया लोडर एक मोटरसाइकिल व सिलेंडर समेत 3 मोबाइल को बरामद किया गया । थाना प्रभारी पनकी उदयवीर सिंह ने बताया की फैक्ट्री एरिया से चोरी गई लाइसेंसी राइफल सहित अन्य सामान चोरों से बरामद कर लिया गया है। जिन्हें कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
इस घटना के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त निशांत शर्मा ने बताया पनकी पुलिस की सक्रियता के चलते सराहनीय कार्य किया गया है । जिन्हें ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।
More Stories
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*
मथुरा 28सितंबर25* *“MISSION SHAKTI” * थाना रिफानरी* ।
मथुरा 28 सितंबर 25* *“MISSION SHAKTI” * थाना सदर बाजार* ।