मथुरा 9 अप्रैल*थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब बिक्री करते समय 18 अदद क्वार्टर देशी शराब के किया गिरफ्तार ।*
*थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर श्री ललित भाटी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री विनोद कुमार मय हमराही पुलिस बल के द्वारा दिनांक 09.04.2023 में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शहजाद खान पुत्र स्व0 यूसुक निवासी मेवाती मौहल्ला डींग गेट थाना गोविन्दनगर मथुरा को मय 18 अदद क्वार्टर देशी शराब (नगीना मार्का) के अमरनाथ तिराहे के पास रेलवे क्रासिंग के पास थाना गोविन्दनगर से गिरफ्तार किया गया। अभि0 शहजादखाँन उपरोक्त के विरूद्ध माल बरामदगी के आधार पर थाना गोविन्दनगर पर मु0अ0सं0 101/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता व सम्बन्धित अभियोग –*
शहजादखान पुत्र यूसूक निवासी मेवाती मौहल्ला डींग गेट थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा
मु0अ0सं0 101/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा
*बरामदगी-* 18 अदद देशी शराब नगीना मार्का ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा
2. उ0नि0 विनोद कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा
3. का0 1529 सनुज तोमर थाना गोविन्दनगर मथुरा
मथुरा से क्राइम रिपोर्टर डॉक्टर अजय वर्मा
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन