मथुरा 08 अप्रैल* थाना गोवर्धन पुलिस की कुख्यात बावरिया गिरोह के बदमाशों से हुयी मुठभेड़
संवाददाता – डॉक्टर अजय वर्मा क्राइम रिपोर्टर मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 08 अप्रैल* थाना गोवर्धन पुलिस की कुख्यात बावरिया गिरोह के बदमाशों से हुयी मुठभेड़ 02 गिरफ्तार ( जिसमें 01 घायल)*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा चोर/लूटेरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के कुशल परिवेक्षण प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन द्वारा दिनांक 07.04.2023 को गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण मुकेश बावरिया पुत्र रमेश बावरिया, सुरेश पुत्र रमेश बावरिया निवासीगण ग्राम पिंगौर थाना सदर जिला पलवल (हरियाणा) सम्बन्धित मु0अ0सं0 195/2023 धारा 379,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा, थाना गोवर्धन मथुरा में बरामदगी हेतु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल (सोने की चेन की बिक्री के रुपये) पुलिस टीम के साथ उसके बताये स्थान नीमगांव फाटक से राधाकुण्ड बाईपास पर करीब 500 मीटर आगे रोड के किनारे पर लाये थे जहां अभियुक्तगण द्वारा प्लाट की बाउन्ड्रीवाल मे रुपयों के साथ तमंचा व कारतूस भी छिपाकर रखा हुआ था । रुपये निकाल कर देते समय पुलिस को चकमा देकर तमंच्चा लेकर भागने का प्रयास किया । पुलिस द्वारा रोकने पर अभियुक्त मुकेश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर सीधे फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस वाले बाल बाल बच गये । पुलिस द्वारा आत्मराक्षार्थ की गयी फायरिंग में 01 बदमाश मुकेश के दाहिने पैर मे गोली लग गयी जिससे बदमाश घायल हो गया । घायल अभियुक्त/बदमाश मुकेश उपरोक्त को उपचार के लिये जिला अस्पताल मथुरा भेजा गया तथा पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में अपराध सं0 मु0अ0सं0 196/2023 धारा 307 भादवि/, 3,25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन मथुरा पर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना क्रम-* दिनांक 06.04.2023 को सुबह 05.15 बजे करीब वादी श्री गुड्डू जागीड पुत्र गोविन्द नारायण जागीड निवासी पुलिस थाने के सामने थाना चाकसू जिला जयपुर राजस्थान मानसी गंगा मन्दिर दर्शन करने के लिये गया था । दर्शन करते समय चोर द्वारा वादी की गले की चैन वजन करीब 2.5 तौला को चोरी कर ले गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना गोवर्धन पर मु0अ0सं0 195/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । विवेचना के दौरान मानसी गंगा मन्दिर पर लगे सीसीटीवी कैमरा को चैक किया गया तथा सी.सी.टी.वी फुटैज से अभियुक्त की पहचान कराई गयी । दिनांक 07.04.2023 को समय करीब 23.15 बजे अभियुक्तगण मुकेश बावरिया पुत्र रमेश बावरिया, सुरेश बावरिया पुत्र रमेश बावरिया निवासीगण पिंगौर थाना सदर जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने माल बरामदगी के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने का प्रयास किया ।पुलिस द्वारा आत्मराक्षार्थ फायरिंग मे अभियुक्त मुकेश के दाहिने पैर मे गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गया । अभियुक्त मुकेश के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं चेन को बेचकर हिस्से में आये 17000/-रु0 नगद व अभियुक्त सुरेश के कब्जे से 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की हुई चेन को बेचकर हिस्से में आये 13000 रूपये नगद बरामद हुये । पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार/घायल हुए अभियुक्त को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल मथुरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-*
1- मुकेश बावरिया पुत्र रमेश बावरिया निवासी ग्राम पिंगौर थाना सदर जिला पलवल (हरियाणा)
2- सुरेश बावरिया पुत्र रमेश बावरिया निवासी ग्राम पिंगौर थाना सदर जिला पलवल (हरियाणा)
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुकेश बावरियाः-*
मु0अ0सं0 807/2018 धारा 392,411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 810/2018 धारा 379,411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 815/2018 धारा 399,401 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 816/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 195/2023 धारा 379,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 196/2023 धारा 307 भादवि(पु0मु0), 3,25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुरेश बावरियाः-*
मु0अ0सं0 807/2018 धारा 392,411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 810/2018 धारा 379,411 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 815/2018 धारा 399,401 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 818/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 195/2023 धारा 379,411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
मु0अ0सं0 196/2023 धारा 307 भादवि(पु0मु0), 3,25 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन मथुरा ।
*बरामदगी अभियुक्त मुकेश बावरिया-*
1- 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस, 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 17000/-रूपये नगद
*बरामदगी अभियुक्त सुरेश बावरिया-*
1- 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 13000/-रूपये नगद
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1-ओम हरि बाजपेयी प्रभारी निरीक्षक थाना – गोवर्धन, जनपद-मथुरा,
2- उ0नि0 प्रमोद कुमार शर्मा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
3- उ0नि0 राजीव तोमर थाना गोवर्धन जनपद मIथुरा,
4- उ0नि0 यशपाल सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
5- हे0का0 1624 सौरभ दुबे थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
6- हे0का0 1191 मनोज कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
7- हे0का0 1063 अनिल कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
8- हे0का0 1711 अशोक कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
9- का0 1041 हरिओम थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
10- का0 1356 रजत बालियान थाना गोवर्धन जनपद मथुरा,
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।