*ब्रेकिंग न्यूज
बहराइच06अप्रैल*बहराइच शहर मे आये दिन ई.रिक्शा चालकों के कारण बडी तादाद में चौराहों पर जाम लग रहा है*,,,,,
बहराइच से रामनिवास चंचल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
*राहगीरों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता है ड्यूटी पर मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनी रहती हैं*,,,,,
*ऐसे जाम लगने के कारण दूर दराज को जाने वाले लोगों की कभी रोडवेज बस छूट जाती हैं तो कभी प्राईवेट बस पकडऩे मे देरी हो जाती हैं*,,,,,
*शहर के अन्दर हो रही कठिनाइयों को सम्बन्धित अधिकारी जानते हुए भी अन्जान बने बैठे हुए हैं*,,,,,
*परिवाहन बिभाग ई.रिक्शा चालकों को शहर के बाहर सवारियों को छोडऩे.व शहर के बाहर से सवारियों को लेजाने के लिए निर्देशित करना चाहिए*,,,,,
*जिससे बाजार के अन्दर कोई किस्म की जाम ना लग सकें ई.रिक्सा चालकों के कारण गरीब रिक्सा चलाने वाले लोगों की दो टाईम की रोटी छिन गई हैं*,,,,,
*तमाम गरीब अपने घरों में रहकर मजदूरी करने को बेबस हो गए. बाजार में रिक्शा चाला कर अपने बच्चों का पेट भरते थे वह भी खत्म हो गया तब इस तरह की जाम की समस्या नहीं होती थी*,,,,,
More Stories
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना जमुनापार
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत
मथुरा 29 सितंबर 25*“MISSION SHAKTI” थाना बल्देव*