September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 06 अप्रैल* जादूगर डीके भारत रोजाना मथुरा के रिजेंसी गार्डन में करेंगे तीन शो ।

मथुरा 06 अप्रैल* जादूगर डीके भारत रोजाना मथुरा के रिजेंसी गार्डन में करेंगे तीन शो ।

मथुरा 06 अप्रैल* जादूगर डीके भारत रोजाना मथुरा के रिजेंसी गार्डन में करेंगे तीन शो ।

संवाददाता- शरफ़राज़ खाँन ब्यूरो चीफ़ मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

मथुरा 06 अप्रैल* भारत में विलुप्त हो रही जादू की कला को नई धार देने के लिए मथुरा में जादूगर डीके भारत अपना जादू से मथुरा के लोगों का मनोरंजन करेंगे ।

आपको बता दें जादूगर डीके भारत रोजाना मथुरा के रिजेंसी गार्डन में रोजाना तीन शो आयोजित करेंगे ।
जादूगर डीके भारत ने बताया कि इससे पहले मथुरा में ऐसा जादू आपने कभी नहीं देखा होगा वह जादू हम आपको दिखाएंगे। मथुरा में पहली बार जादुई मंच पर डायनासोर का हंगामा होगा और लड़की का धड़ कहीं सिर और पैर कहीं एक जिंदा इंसान को काटकर तीन टुकड़ों में अलग-अलग कर देना इसके अलावा और भी जादू डीके भारत के द्वारा दिखाई जाएंगे इस शो का शुभारंभ 7 अप्रैल को होगा। इतिहास में पहली बार स्टार जादूगर डीके भारत अपने जादुई सामान के साथ एवं पचास कलाकारों के साथ मथुरा में आपको जादू दिखाने के लिए उपस्थित रहेंगे। इस शो मैं आपको तमाम तरह के जादू दिखाए जाएंगे। जादू डी के भारत ने बताया कि जादू की कला भारत की प्राचीनतम 64 कलाओं में सर्वोपरि कला के नाम से पहचाना जाता है। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों को एक तस्वीर से निकालकर कबूतर निकालकर जादू दिखाया

Taza Khabar