भागलपुर03 अप्रैल*शीतलकुची में बीएसएफ की ‘पिटाई’ में एक शख्स की मौत हो गई।
संवाददाता – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 03 अप्रैल* शीतलकुची में बीएसएफ की ‘पिटाई’ में एक शख्स की मौत हो गई। सनसनीखेज इलाके में।
बीएसएफ की पिटाई में एक की मौत! भारत-बांग्लादेश सीमा पर कूचबिहार के शीतलकुची प्रखंड के गिदलदह मोरीचा गांव में ऐसी शिकायत की गई थी. मृतक का नाम जेलाल मियां है।
घटना शनिवार रात की है। मृतक के परिजनों का दावा है कि गिदलदह गांव का जेलल मियां कल शाम से लापता है. बीएसएफ की 75वीं बटालियन के जवान रविवार सुबह शीतलाकुची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। वहां से जेलल को माथाभंगा उप जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे माथाभंगा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही माथाभंगा थाने की पुलिस और जेलाल के परिजन अस्पताल पहुंचे।
परिजनों का आरोप है कि जवानों ने जेलल की हत्या कर दी और उसे बीएसएफ की वर्दी पहना दी। हालांकि इस संबंध में बीएसएफ की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली है। इस संबंध में माथाभांगा के एडिशनल एसपी अमित वर्मा ने कहा, ”बीएसएफ की 75वीं बटालियन के जवान जेलल मियां नाम के शख्स को माथाभंगा उप जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया