अबोहर 31 मार्च* सदर थाना अबोहर के प्रभारी गुरमीत सिंह, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी संजीव तरमाला, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने पद्भार संभाला।
संवाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर 31 मार्च*सदर थाना अबोहर के प्रभारी गुरमीत सिंह, थाना खुईयांसरवर के प्रभारी संजीव तरमाला, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने पद्भार संभाला
अबोहर, 31 मार्च (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, थाना सदर अबोहर के प्रभारी इकबाल सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, सीआइए स्टाफ 2 अबोहर के प्रभारी सज्जन सिंह को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर सदर थाना अबोहर में इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह को प्रभारी लगाया गया है जबकि खुईयांसरवर थाना में प्रभारी इंस्पैक्टर संजीव तरमाला व थाना खुईखेड़ा बोदीवाला में इंस्पैक्टर सुनील कुमार को प्रभारी लगाया गया है। सिटी-2 अबोहर के प्रभारी का एडीशनल प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील कुमार केा लगाया है। नवनियुक्त प्रभारियों ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी या लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*एशिया कप में पाक की हार पर बोले योगी,मैदान कोई हो,विजय सदा भारत की होगी,अखिलेश ने भी दी बधाई*
लद्दाख29सितम्बर25*प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफतारी पर डीपीएफ का बयान
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना सुरीर*