भागलपुर28 मार्च* भागलपुर में खुले उत्पाद विभाग के सेंटर से शराबबंदी अभियान होगा और भी सशक्त, सीमावर्ती जिलों में भी चलाया जा सकेगा अभियान।
रिपोर्ट – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 28 मार्च* भागलपुर में खुले उत्पाद विभाग के सेंटर से शराबबंदी अभियान होगा और भी सशक्त, सीमावर्ती जिलों में भी चलाया जा सकेगा अभियान
भागलपुर मद्य निषेध एवं उत्पाद निबंधन विभाग के हबीबपुर स्थित ग्रुप सेंटर-3 का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के कई अन्य अधिकारियों के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को उत्पाद विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. विभाग द्वारा यह बिल्डिंग किराए पर ली गई है. यहां उत्पाद विभाग के एक सौ सिपाहियों की रहने की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में 74 सिपाही यहां पर रहेंगे।
उत्पाद विभाग की टीम द्वारा भागलपुर के साथ पूर्णिया और मुंगेर जिले में भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी सुबरता कुमार सेन ने बताया कि उत्पाद विभाग का यहां ग्रुप सेंटर हो जाने से इसका लाभ सिर्फ भागलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों को भी मिलेगा यहां की टीम दूसरे जिलों में भी जाकर कार्रवाई करेगी. जिलाधिकारी द्वारा सेंटर में की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
More Stories
कानपुर नगर29सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की बनी उप जिलाधिकारी छात्रा इच्छा
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।