मथुरा 28 मार्च* मांट, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर भू-माफियाओं के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने का आज 6वां दिन।
रिपोर्ट – संवाददाता नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजताक
मथुरा 28 मार्च* मांट, उपजिलाधिकारी कार्यालय पर भू-माफियाओं के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने का आज 6वां दिन है प्रधान मांट मूला माननीय मोर मुकुट चौधरी के नेतृत्व में यह धरना ग्राम पंचायत मांट एवं गरीबों की भूमि को भू-माफ़ियाओं से मुक्त कराने के लिए जारी है प्रशाशन द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जा रही है और नहीं भू-माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। उल्टा प्रशाशन द्वारा धरने पर बैठे लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है। धरने पर बैठे लोगों को प्रशाशनिक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं।
More Stories
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण