एटा 27मार्च*एटा डीएम का सरहानीय कदम*
*जनपद में पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान का ध्यान रखने हेतु जिलाधिकारी एटा करेंगे पत्र जारी*
एटा । उत्तर प्रदेश में बढ़ते पत्रकार उत्पीड़न को लेकर जनपद एटा में पत्रकारों ने एकजुट होकर श्रीमान जिला अधिकारी महोदय अंकित कुमार अग्रवाल को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौपा । इस दौरान नेतृत्व कर रहे बबलू चक्रबर्ती ने श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से स्थानीय स्तर के पत्रकारों के मान, सम्मान हेतु आग्रह किया तो जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल समस्त विभागों को आदेश जारी करने का आश्वासन दिया और आदेश से सम्बंधित पत्र जारी करने के निर्देश भी दिये । पत्रकारों ने जिला मजिस्ट्रेट की इस सराहनीय पहल का स्वागत किया और इस सराहनीय कार्य के लिये डीएम एटा की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुये उनका धन्यबाद अदा किया ।
*पत्रकारहित में अति सराहनीय निर्णय लेने पर एटा डीएम को पुनः धन्यबाद*
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा