September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर 23 मार्च *भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव,क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश के शहादत दिवस और राममनोहर लोहिया की जयंती पर विचार गोष्ठी:

भागलपुर 23 मार्च *भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव,क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश के शहादत दिवस और राममनोहर लोहिया की जयंती पर विचार गोष्ठी:

भागलपुर 23 मार्च *भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव,क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश के शहादत दिवस और राममनोहर लोहिया की जयंती पर विचार गोष्ठी:
भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव,कवि अवतार सिंह के शहादत दिवस और राममनोहर लोहिया की जयन्ती के मौके पर आज इन नायकों को याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी.इस मौके पर ‘वर्तमान परिदृश्य में भगत सिंह के विचार व स्वप्न और छात्र-नौजवानों की भूमिका’ विषय पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर पुरुष छात्रावास संख्या – 4 में विचार गोष्ठी भी आयोजित हुई.

इस अवसर पर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के रिंकु यादव ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी के भयानक धोखाधड़ी को सामने ला दिया है.अपने यार को बचाने के लिए नरेन्द्र मोदी ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है.लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था संसद के अंदर ही लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है.विपक्ष की आवाज को खामोश कर देने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.मोदी विरोधी पोस्टर लगाने पर दिल्ली में मुकदमा व गिरफ्तारी हो रही है.
उन्होंने कहा कि भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव और अवतार सिंह पाश की शहादत और राममनोहर लोहिया की विरासत संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमसे अधिकतम ताकत व उर्जा लगाकर मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की मांग करता है.इतिहास ने हमारे सामने चुनौती के साथ ऐतिहासिक भूमिका को निभाने का अवसर भी प्रस्तुत किया है.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि आज भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,अवतार सिंह पाश और राममनोहर लोहिया होते तो सड़क को संसद बनाकर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा में आवाज बुलंद कर रहे होते.

बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार) के सोनम राव ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में भगत सिंह के विचारों की रौशनी में बहुजन छात्र-नौजवानों को एकजुट होकर निजीकरण व नई शिक्षा नीति-2020 के खिलाफ रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के मिथिलेश विश्वास ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई तेज करना होगा.

बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार) के चंदन पासवान और प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि दलित-आदिवासी व पिछड़े छात्रों को शिक्षा के अधिकार से बेदखल करने की साजिश चल रही है.सरकारी स्कूलों-कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को बर्बाद किया जा रहा है.

हॉस्टल के छात्र सुमन यादव और सुमन सौरव ने कहा कि भगत सिंह के जीवन-संघर्ष से हमें प्रेरणा लेकर शिक्षा,रोजगार व कैम्पस लोकतंत्र के सवालों पर संघर्ष तेज करना होगा.

मौके पर मौजूद थे:- दीपक कुमार,अमित कुमार यादव, सुशील कुमार, अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार पासवान,गौतम कुमार, त्रिलोकी कुमार,कुंदन कुमार, सौरव रजक, रजनीकांत,आशीष रंजन, प्रवेश कुमार, पवन कुमार शास्त्री,ऋतुराज, अनीश कुमार आनंद,अजीत कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, लालू कुमार, गोविंद कुमार यादव, अनुज कुमार, विमल कुमार यादव सहित कई मौजूद थे.

Taza Khabar