[22/03, 8:34 pm] +91 99191 96696: *दो निजी केंद्रों पर गर्भवती के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड की उपलब्ध हुई सुविधा*
*योजना के तहत शुरू नई पहल*
*कौशाम्बी।* ई- बाउचर के माध्यम से भुगतान कर गर्भवतियों के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा
जनपद के 2 निजी केंद्र इस अभियान में अभी तक शामिल
हर माह की 9 व 24 को होगा सुरक्षित मातृत्व अभियान
प्रयागराज 22 मार्च 2023 गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नई पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवती की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिले में दो सेंटर अनुबंधित है। अब गर्भवती का मुफ्त अल्ट्रासाउंड करने वाले निजी केंद्रों को ई-रूपे के बाउचर से मौके पर ही भुगतान कर दिया जाएगा। गर्भवती के अल्ट्रासाउंड कराने के बाद वह केंद्र संचालक को ई-रूपे का बारकोड दिखाएगी। जिसे स्कैन करते ही जांच का पैसा सीधे केंद्र संचालक के खाते में पहुंच जाएगा। हमारा उद्देश्य जेएसवाई के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त मुहैया कराना है, यह कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार का |
आरसीएच नोडल एसीएमओ डॉ. एस के झा ने बताया कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत अभी जिले के सिराथू के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों वंदना अल्ट्रासाउंड व हिना अल्ट्रासाउंड पर गर्भवती की मुफ्त जांच हो रही है। गर्भवती की सुविधा के लिए जल्द ही जिले के और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों को इसमें शामिल किया जाएगा।
जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त दी जाती हैं। प्रत्येक माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाई व 24 तारीख को जनपद के सभी आठ प्रथम संदर्भन इकाई (फर्स्ट रेफरल यूनिट ) इकाइयों में प्रधानमंत्री – सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एम.बी.बी.एस चिकित्सक गर्भवती की समस्त प्रसवपूर्व जांच कर उनका उपचार करती हैं ।गर्भवती को जरूरत के अनुसार खून की जांच व अल्ट्रासाउंड भी लिखा जाता है। अस्पतालों में मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नई व्यवस्था शुरू की गयी हैं जिसके अनतर्गत मुफ्त जांच के प्रावधान हैं इसे के अंतर्गत 12 और केन्द्रों को जोड़ने कि प्रक्रिया चल रही जल्द उनमे भी यह सुविधा उपलब्ध होगी
मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट आकश दीप बताते हैं कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर उन गर्भवती महिलाओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर जिले पर उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें अल्ट्रासाउंड जांच लिखी गई है। इसके बाद जिला स्तर पर बनाकर ई-रुपे बाउचर बनाकर लाभार्थियों के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। ये बारकोड एक महीने तक मान्य रहेगा। आकाश बताते है कि 9 फ़रवरी 2023 से प्रारम्भ हुए इस अभियान में अभीतक 96 बाउचर जनरेट किये गए |
लाभार्थी बयान में तबसुम ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना कार्यक्रम में जब जाँच करने पहुंची तो डॉक्टर की सलाह से मुझे अल्ट्रासाउंड की जाँच के लिए कहा गया तो मैं सोच में पड़ गई तभी आशा दीदी ने बताया आज के दिन 9 और 24 को गर्भवती का फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हुई है तो अब परेशानी की कोई बात नही हैं |
[22/03, 9:03 pm] +91 94504 05335: *नवरात्रि के प्रथम दिन भरवारी में भक्तो का लगा मेला,खरीददारी में जुटे लोग*
*कौशाम्बी* जिले के भरवारी कस्बे में नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा के लिए भक्त सुबह से ही गंगा स्नान के लिए निकले और गंगा स्नान कर वापस लौटे तो पूजन सामग्री की खरीददारी करने लगे।जिसके चलते भरवारी कस्बे में हम की स्थिति बनी रही।
नवरात्रि बुधवार से प्रारंभ हो गई है,बुधवार की सुबह भोर से ही दूर दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए संदीपन घाट के लिए निकले और गंगा स्नान और दान कर पुण्य प्राप्त किया।श्रद्धालु गंगा स्नान कर वापस घर लौटते समय भरावरी कस्बे में माता रानी की पूजा के लिए सामग्री की खरीददारी कर रहे है।खरीददारी के दौरान लोगो की भरी भीड़ दुकानों पर देखने को मिली।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।