कौशाम्बी 22 मार्च* बाईक को टक्कर मार दुकान में घुसा डम्फर, बाईक सवार गम्भीर।
रिपोर्ट – यशवंत सिंह/ब्यूरो चीफ यू.पी.आजतक
कौशाम्बी 22 मार्च* बाईक को टक्कर मार दुकान में घुसा डम्फर।बाईक सवार गम्भीर।
यशवंत सिंह/ब्यूरो चीफ यू.पी.आज तक/कौशाम्बी/कौशाम्बी जिले के सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सराय अकिल अंर्तगत फकीराबाद पावर हाऊस चौराहा पर बाईक सवार कन्हई पुत्र रामबादल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ढोसकहा थाना कौशाम्बी अपनी बाईक होंडा स्प्लेंडर नंबर उप 73y/1895 बेनीराम कटरा की ओर जा रहा था।कटरा की ओर से तेज रफ्तार डम्फर नंबर उप 73ए/1992 ने पावर हाऊस चौराहे पर बाईक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल उप नंबर73b/4372 को भी टक्कर मारते हुए पोल से टकरा कर रुक गई। घटना की जानकारी मिलते ही उप नि0 अमित सिंह पटेल मय फोर्स पहुँचे और घायल को अस्पताल पहुँचाया और दोनो बाईक एवं डम्फर को अपनी कस्टडी मे लिया।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।