औरैया 20 मार्च* sc-st का दुरुपयोग रोके जाने के संबंध में एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ककोर औरैया एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने की मांग को लेकर दिए जाने वाले ज्ञापन के क्रम में जन जागरण समिति औरैया द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित 55 वां ज्ञापन आज जिला मुख्यालय ककोर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एम पी सिंह जी को सौंपा गया,। ज्ञापन में प्रमुख रूप से एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत लिखाए गए फर्जी मुकदमों की जांच कराए जाने तथा फर्जी मुकदमा लिखा कर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि की वसूली कराए जाने की मांग की गई है जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक एससी एसटी एक्ट में इसका दुरुपयोग रोके जाने के लिए संशोधन नहीं हो जाता तब तक हर महीने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया जाता रहेगा आज ज्ञापन देते समय, आलोक दुबे श्री नारायण मिश्र रामस्वरूप राजपूत सुरेश चंद्र दयाशंकर विनय तिवारी अनूप सिंह अहिबरन सिंह भदोरिया भानु प्रकाश मिश्र दंगल सिंह भदोरिया अशोक दीक्षित बलराम राधेश्याम आनंद प्रकाश मिश्र ओमजी पांडे अनिरुद्ध दुबे सुनील राजपूत पंकज राजपूत श्री राम नाथ त्रिपाठी अरुण त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य श्याम बाबू शर्मा रामकृपाल दीक्षित रामनरेश बाथम सुरेश सिंह राजावत, बरजोर सिंह यादव भानु प्रकाश निषाद अरुण पाण्डेय एडवोकेट प्रवीण राजपूत आलोक दुबे केशव त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्टर सत्यप्रकाश बाजपेई की खास रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*नेवर गिव अप की गूंज से गूंजा एस. वी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
नई दिल्ली28सितम्बर25*भारत एक ही सीरीज में पाकिस्तान को लगातार तीन बार रौंद बना एशिया का चैंपियन*:
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-