हरदोई 19 मार्च*आवासों को लेकर खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल हो कार्यवाही: खालिद खां
टोडरपुर हरदोई
विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आवासों को लेकर खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र शक्ति) युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष खालिद खान आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं कहा है जब तक इन भ्रष्ट अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे कहा है कि विकासखंड टोडरपुर की ग्राम पंचायत सलेमपुर राय में पात्रों को अपात्र कर दिया और अपात्रों को पात्र कर दिया और आवास कर दिए हैं और इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिकंदरपुर बाजार में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के द्वारा गांव की जांच दौरान टीम अधिकारियों के द्वारा सुरेश चंद्र दिक्षित रामाधीन, रोली दीक्षित अति उत्तम कुमार, पप्पी पति दीपक सिंह, रामवती पति रामअवतार इन अपात्र लोगों को आवास सचिव आशीष बाजपेई के द्वारा पात्र घोषित कर दिए गए हैं जो कि सरासर अपात्र हैं सचिव को शायद उच्च अधिकारियो योगी सरकार का कोई भय नहीं है किसी प्रकार टोडरपुर ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों को लेकर उमरौ
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया