September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

टोंक 19 मार्च *अभाकोस का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

टोंक 19 मार्च *अभाकोस का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

टोंक 19 मार्च *अभाकोस का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
टोंक| छावनी के अस्तल स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर में अखिल भारतीय कोली समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें समाजिक मुद्दो पर चर्चा करने के साथ ही समाज हित में किए गए पूर्व के कार्याे व आगामी कार्य योजना पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष लेखराज महावर व महामंत्री हीरालाल महावर ने बताया कि जिला कार्यकारिणी सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्यों के सामने कोली विकास समिति अध्यक्ष हेमंत बुंदेल, सरंक्षक चौथमल महावर, दिनेश बुंदेल, रामबाबू महावर, पार्षद रमेशचंद, राजेंद्र महावर आदि ने समाज सुधार, निशुल्क कोचिंग, शैक्षिक सैमीनार, खेलकूद प्रतियोगिता, परिचय सम्मेलन, मृत्युभोज पर पूर्ण प्रतिबंध आदि विषयों पर अपने विचार रखे। इस मौके पर लक्ष्मीनारयण, महावीर, बुद्धि पटेल, जगदीश, बुद्धिप्रकाश, सोनीलाल, कैलाश बाबू, ओमप्रकाश, कैलाश महावर, हीरालाल, सरोजदेवी, कमलेशदेवी, संगीता महावर, सीता बुंदेल, मैनादेवी, सरलादेवी, भगवानदास, मुन्नीदेवी, भागचंद, सीएम महावर, एडवोकेट प्रवीण, पन्नालाल महावर, नरेंद्र, राजेंद्र टेलर, दिनेश, अजय, कमल, हेमंत देवतवाल आदि माैजूद रहे।

Taza Khabar