कौशाम्बी 19 मार्च* सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने मिथलेश कुमार।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपी आज़तक
कौशाम्बी 19 मार्च* हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आलमचंद सहकारी समिति के अध्यक्ष के चुनाव मे मिथिलेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर मिथिलेश कुमार के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उपस्थित लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है साथ स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर लोगो ने बधाई दी इस मौके पर हर्रायपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर देहात28सितम्बर25*धार्मिक आयोजन की गरिमा भंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती*