जनपद भदोही16 मार्च*थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत दो मोटरसाइकिल चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने के सम्बंध में-*
आज दिनांक-16.03.2023 को सायं थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगापट्टी के पास मोटरसाइकिल चालक नेबूलाल पुत्र स्व0 प्रभुनाथ निवासी रमईपुर थाना ऊंज जनपद भदोही उम्र करीब 38 वर्ष व मोटरसाइकिल चालक अनंतलाल पुत्र मुरलीधर निवासी रामदासपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही उम्र करीब 60 वर्ष ओवरटेक करने में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उक्त सड़क दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल चालकों के सिर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान नेबूलाल उपरोक्त की मृत्यु हो गई तथा घायलावस्था में अनंतलाल उपरोक्त को जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर रेफर किया गया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही

More Stories
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप