चित्रकूट28फरवरी* पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया।
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा गुलाबचन्द्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा बिजहना कोलान से अभियुक्तगण 1.अर्जुन कोल पुत्र रामशरण कोल 2. रामपाल कोल पुत्र शिवनाथ कोल 3. मैका कोल पुत्र गलहू कोल निवासी 4. राजभर पुत्र डौकी कोल 5. बहिरा कोल पुत्र सिखदार निवासीगण ग्राम बिजहना कोलान मजरा मड़ैयन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से 3020 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 190 रूपये बरामद हुए । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित