September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जामताड़ा25फरवरी*रिम्स पहुंचे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बदहाल स्थिति से मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत*

जामताड़ा25फरवरी*रिम्स पहुंचे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बदहाल स्थिति से मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत*

जामताड़ा25फरवरी*रिम्स पहुंचे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बदहाल स्थिति से मुख्यमंत्री को कराएंगे अवगत*

जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी आज सुबह राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स पहुंचे। वहां वह मरीजों से मिले। उनकी समस्याओं को सुना, बातचीत की। रिम्स की बदहाल स्थिति को देखकर वह काफी चिंतित हुए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में रिम्स की ऐसी हालत देखकर आश्चर्य में हूं। ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन इस चिंताजनक स्थिती से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराऊंगा। आपको बता दें कि रिम्स की स्थिति वाकई बेहद खराब है। यहां सालों भर बेड की कमी रहती है। परिजन हाथ में स्लाइन का बोतल लिए खड़े रहते हैं। कभी ट्रॉली मैन की कमी रहती है, जिसके वजह से लोगों की मौत हो जाती है। कभी लिफ्ट खराब हो जाती है जिससे लिफ्ट के अंदर ही मरीज दम तोड़ देते हैं। रिम्स की बदहाल स्थिति को लेकर हाईकोर्ट आए दिन फटकार लगाता है, लेकिन इसके बावजुद भी रिम्स की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः- विधायकों ने दिया मानवता का परिचय, सड़क हादसे में घायल युवक को उठाकर भेजा अस्पताल*

इमरान अली न्यूज़ यूपी आज तक ✍🏻

Taza Khabar