[24/02, 5:39 pm] Ramesh Kumar Gupta Bahraich: *ब्रेकिंग न्यूज़/ बहराइच यूपी*
बहराइच- धनौली गांव में ट्रैक्टर ट्राली ने एक बच्चे को कुचला ,,,
स्कूल जा रहे छात्र को ट्रैक्टर ट्राली ने कुचला ,,,,
ट्रैक्टर ट्राली के हादसे से बच्चा गंभीर रूप से घायल ,,,,
बच्चे को नजदीकी नरेंद्र हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, इलाज जारी ,,,,,
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना ,,,,
थाना मटेरा इलाके के गौरा धनौली का मामला।
[24/02, 5:40 pm] Ramesh Kumar Gupta Bahraich: ब्रेकिंग बहराइच
बेखौफ लुटेरों ने वैगनआर का पीछा लेकर बैग लेकर हुए फरार
जरवलरोड पुलिस लूट की घटना को दुर्घटना साबित करने में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपाचे सवार लुटेरे बैगेन आर गाडी से बैग और सफेद पावडर लेकर हुए फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपाची बाइक से लुटेरे कर रहे थे वैगनआर का पीछा
बैगेन आर गाडी से प्रत्यक्ष दर्शियों ने मोबाइल और नोटों की गड्डी नुमा वस्तु को पुलिस को सौंपा
घाघराघाट पुलिस चौकी और जरवल में हाइवे किनारे सीसीटीवी खंगालने से हो सकता है,बडा खुलासा
जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे के धनराजपुर मोड़ के पास की घटना
[24/02, 5:41 pm] Ramesh Kumar Gupta Bahraich: ब्रेकिंग न्यूज बहराइच
बहराइच के थाना रामगांव क्षेत्र के बेहटाभया मे अयोध्या प्रसाद यादव कि दुकान में रामगांव थाने में तैनात सिपाही रामअसीस व बिबेक सिंह ने जबरन घुस कर कामनी नामक लडकी को घसीट कर किया बाहर,,,,कामनी नाम की लडकी कक्षा (9)की क्षात्रा है,,,
दुकान दार अयोध्या प्रसाद यादव के घर पर मजदूरी कर रहे मजदूरों के लिए मगाई गई थी शराब की लाईसेन्सी दुकान से पांच सीसी शराब,,,,,
जिसको पा कर दोनों सिपाहियों ने रच दिया 45सीसी बरामद होने की कहानी बताया कि साईनपुरवा के पास 45 सीसी शराब बरामद किया जो फर्जी तरीकों से दिखाया गया,,,,,,
बेहटाभया के रहने वाले अयोध्या प्रसादयादव के ऊपर थाना रामगांव मे मुकदमा लिख कर मुचलका पर छोडा गया जिसके सम्बन्ध मे अयोध्या प्रसाद यादव ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर सिकायत की हैं पुलिस अधीक्षक महोदय ने गम्भीरता से लेते हुए तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जांच के आदेश दिया है ,,,,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तत्काल बेहटाभया पहुंच कर जांच की है अब देखना है कि कितनी सच्चाई सामने आती हैं और क्या कार्यवाही रामगांव मे तैनात सिपाही रामअसीस पर होती हैं,,,
थाना रामगांव ग्राम पंचायत बेहटा भया का मामला सूत्रो के हवाले से आरोपी सिपाही पर होगी कार्रवाई थाने मे मचा हडकंप

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।