औरैया23फरवरी2023* दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
दिबियापुर से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक
एंकर : औरैया दो पक्षों में जमकर मारपीट चले ईंट पत्थर महिलाओं में जमकर हुआ बवाल वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया मामला गंभीरता से रास्ते को लेकर हुआ विवाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ की करवाई ।औरैया जिले के दिवियापुर थाना क्षेत्र के हंसे का पुरवा की घटना।
वी ओ : औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के जहां पर दो पक्षों में जमकर मारपीट महिलाओं द्वारा ईंट पत्थर चलते नजर आ रहे हैं।वीडियो कल यानी कि 22/2/2023 का दोपहर का बताया जा रहा,जहां वीडियो को मिलते ही पुलिस ने लिया गंभीरता से दिवियापुर पुलिस द्वारा वीडियो की पड़ताल की गई तो वह थाना क्षेत्र के हंसे का पुरवा का था।जहां पर रास्ते को लेकर दो पक्षों में महिलाओं द्वारा ईंट पत्थर चलते हुए वीडियो वायरल हुआ वही एक व्यक्ति द्वारा महिला को गिराने का भी सामने आया है।पुलिस द्वारा अभी तक दो लोगों पर करवाई की गई है।
वाइट : चारू निगम पुलिस अधीक्षक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब