पंजाब22फरवरी*सीआईए स्टाफ अबोहर 2 पुलिस ने 45 ग्राम हैरोइन सहित पम्मे को काबू किया, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 22 फरवरी (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज सिंह ने 45 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए युवक पम्मा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज सिंह, एएसआई मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त लिंक रोड सीडफार्म की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक एक्टीवा पर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 45 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र काला सिंह वासी पक्का सीडफार्म के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 30, 19.02.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।