October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 21 फरवरी *जंग-ए-समाचार के रिपोर्टर जतिन धवन की माता श्रीमती मधु रानी का निधन, शोक जताया

पंजाब 21 फरवरी *जंग-ए-समाचार के रिपोर्टर जतिन धवन की माता श्रीमती मधु रानी का निधन, शोक जताया

पंजाब 21 फरवरी *जंग-ए-समाचार के रिपोर्टर जतिन धवन की माता श्रीमती मधु रानी का निधन, शोक जताया
अबोहर, 21 फरवरी (शर्मा/सोनू): खुईयासरवर स्थित धवन हैंडलूम के संचालक श्री पवन कुमार धवन की धर्मपत्नी, डिश टीवी के डिस्ट्रीब्यूटर कौशल धवन एवं जंग ए समाचार के प्रतिनिधि जतिन धवन की माता श्रीमती मधु रानी का लंबी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार फाजिल्का रोड स्थित नानकसर शिवपुरी में किया गया। इस दुख की घड़ी में मेहर विमल ठठई, राजकुमार डिप्टी मेयर, टीटू छाबड़ा, हरपाल संधू, कांग्रेस के प्रधानसुभाष बांग्ला, गौरव ठक्कर, श्याम लाल अरोड़ा, मेडिकल एसोसिएशन रूद्र गुंबर प्रधान, नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया, डॉ गौरी शंकर संपादक, एमसी सोनू अरोड़ा, डॉक्टर पाल मदान, कपिल तरीखा, अभिषेक सीडाना आम आदमी पार्टी, हरेंद्र बेदी एमसी, विपन शर्मा समाजसेवी, सुनील भारद्वाज, प्रदीप नागपाल, राघव नागपाल, संदीप सोखल, सुखजिंद्र ढिल्लों, विक्की हुडिय़ा, धर्मिंद्र, सोनू, सत्यनारायण शर्मा, दीपक मेहता, अतुल, हरप्रीत सिंह, प्रवीण जुनेजा, समाजसेवी संस्थाओं ने परिवार के साथ गहरा शोक व्यक्त किया।
फोटो:5, श्रीमती मधु रानी

Taza Khabar