October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20फरवरी*पी.बी.आर.पी. अकादमी, दिबियापुर मे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई।

औरैया20फरवरी*पी.बी.आर.पी. अकादमी, दिबियापुर मे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई।

औरैया 20 फरवरी *आज पी.बी.आर.पी. अकादमी, दिबियापुर मे छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शिवाजी ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। नगर भ्रमण करते हुए शिवाजी के कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कमल दोहरे ( जिला पंचायत अध्यक्ष, औरैया), श्री अनिल कुमार सिंह ( मुख्य विकास अधिकारी,औरैया ) और श्री लाखन सिंह राजपूत ( पूर्व विधायक/ कृषि मंत्री औरैया ) द्वारा विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया !!

शोभायात्रा का शुभारंभ पी. बी. आर. पी. अकादमी दिबियापुर से दिबियापुर थाना, दिबियापुर चौराहा होते हुए डॉक्टर सुभाष हॉस्पिटल तक निकली!!
छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में आए बच्चे मुख्य आकर्षण का केंद्र बने !!

बच्चों द्वारा अलग-अलग दल बनाए गए जिसमें बाजीराव, तानाजी, ताराबाई, अप्पा साहब, जीजाबाई, राधाबाई, बालाजी विश्वनाथ और शाहजी भोंसले अपनी टुकड़ी के साथ मौजूद रहे !!

इसी कड़ी में सभी रथ में शिवाजी और जीजा बाई की वेशभूषा में सजे हुए बच्चे की जीवंत झांकी पूरे नगर भ्रमण कराई गई
उनके पीछे-पीछे सभी बच्चे के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में आलोक अवस्थी कक्षा 9, निमित्त कक्षा 4, वंश सोनी कक्षा 4, शक्ति रंजन कक्षा 6, ऋषि राजावत कक्षा 5, आर्यन पाल कक्षा 5, निशांत कक्षा 9, सक्षम कक्षा 7 और शिवाजी की रानियां बनी वैष्णवी बाजपाई कक्षा 9, श्रद्धा कक्षा 7, दिव्यांशी कक्षा 4, छाया राठौर कक्षा 5, प्रकृति कक्षा 9, सूर्या कक्षा 8, प्राची कक्षा 5, अपेक्षा कक्षा 11, , अंशिका कक्षा 11, आनंदिता कक्षा 7 एवं अन्य बच्चों कि जीवित झांकी पूरे नगर में भ्रमण कराई गई!!

शोभायात्रा का नारायणी मंडपम में श्री राघव मिश्रा, श्रीमती ललिता दिवाकर, श्री अक्षय शुक्ला ने हरी झंडी देकर आगे रवाना किया, नगर पंचायत पर श्री दिवाकर पांडे और उनकी संस्थान सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन ने बच्चों का स्वागत किया, हाजी पेट्रोल पंप पर श्री योगेश चौहान और करणी सेना, दिबियापुर थाने पर श्री आशीष दुबे और राम सेना फाइव स्टार बुक डिपो पर नावेद और प्रिंस खान ने स्वागत किया,दिबियापुर चौराहे पर उत्कर्ष द्विवेदी और शोएब खान ने स्वागत किया, साहयल तिराहे पर अजय गुप्ता और अंत में सुभाष हॉस्पिटल पर डॉ. अभिनंदन त्रिपाठी और अंशुमन त्रिपाठी और ट्रेफिक इंस्पेक्टर देवेंद्र शर्मा ने स्वागत किया!!

शोभायात्रा का संचालन प्रबंधक इंजी. दिनेश पाण्डेय और प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ने किया, शोभायात्रा में अखिलेश मिश्रा, प्रशांत पुरवार, आशीष पुरी, गौरव दीक्षित, अमित यादव, आशीष राज,तपन अग्रवाल, कपिल भदौरिया, ज्योति चतुर्वेदी, किरण बाजपेई एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा!!रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई

Taza Khabar