[2/20, 1:49 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 20 फरवरी 2023*
लखनऊ में छत्रपति महाराज शिवाजी की जयंती पर मराठा समाज द्वारा चौक में शोभा यात्रा निकाली गई ।
लखनऊ छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज द्वारा शोभा यात्रा चौक से विश्वविद्यालय तक निकाली गई ।
विशिष्ट अतिथि श्री प्रभाकर देशमुख साहब ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बताया । कार्यक्रम के अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी पूर्व जल शक्ति मंत्री विशिष्ट अतिथियों में शिव भूषण सिंह संग्राम चौगले राहुल बाल्मीकि दिग्विजय सिंह मिस्टर इंडिया उपविजेता तथा क्षेत्रीय विधायक नीरज बोरा शामिल हुए।
सभी लोग शिवाजी महाराज की जयकारा लगाते ढोल लगाते हुए नगाड़े के साथ आगे बढ़े ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
[2/20, 1:49 PM] +91 83820 79657: ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ के विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों को रोका पत्रकारों को सपा विधायको के इंटरव्यू लेने से रोकना मीडिया पर हमला है । सूचना मिली है कि कुछ पत्रकार नही रुक रहे थे जिन पर डंडे चलने की वजह से पत्रकार घायल भी हुए हैं ।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।