बकेवर18फरवरी*2 दिन से लावारिस अवस्था में मृत पड़े गोवंश की सूचना पर भी कोई सुनने बाला नही।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां एक और शिवालयों में पूजा अर्चना करने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है, तो वही 2 दिन से लावारिस अवस्था में मृत पड़े गोवंश की सूचना मानव विकास समिति के पदाधिकारियों को मिली, जिस पर मानव विकास समिति के प्रदेश सचिव ऋषि शुक्ला के साथ अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत से जेसीबी मंगवाकर मृत गोवंश का अंतिम संस्कार करवाया…
एक किसान द्वारा मानव विकास समिति के सदस्यों को सूचना दी गई की शास्त्री नगर से बंबा की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक मृत गोवंश 2 दिन से लावारिस अवस्था में पड़ा है जिस पर समिति के सदस्यों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलवाकर मृत पड़े गोवंश का विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया,
वही समिति के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत प्रशासन व आसपास के लोगों से सामाजिक जन जागरूकता बनाए रखने की अपील की…
मृत गोवंश के अंतिम संस्कार में मानव विकास समिति के ऋषि शुक्ला, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, मुकुल दुबे, भानु यादव, अवनीत शाक्य सभासद, अंकित शर्मा, राहुल शुक्ला, आशीष पाल, मनु त्रिपाठी, पारस पांडे, अनूप पांडेय, दीपक कठेरिया, आशीष पाल, निखिल पाल, राजा गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे है

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।