September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया17फरवरी*ककोर कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि के पर्व पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

औरैया17फरवरी*ककोर कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि के पर्व पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

औरैया17फरवरी*ककोर कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि के पर्व पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

आज शुक्रवार को औरैया डीएम प्रकाश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ककोर कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि के पर्व पर की गई पीस कमेटी की बैठक।

फफूंद/औरैया

एसपी चारू निगम ने त्योहारों के पर्व पर और मंदिरों में टप्पेबाजों से बचने आम जनता को दिया निर्देश।

देवकली मंदिर के बाहर बने पार्किंग मैं अपने वाहन खड़े करें जिसमें टू व्हीलर से ₹10 वा फोर व्हीलर से ₹25 की रसीद प्राप्त करें।

डीएम औरैया ने बताया कि मंदिरों पर श्रद्धालु गण भंडारा आदि करने के बाद में दोना पत्तल इकट्ठा करके कहीं एक जगह स्टॉक कर बाहर डालें जिससे साफ सफाई रह सके।

जिले से आए सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे रेनू गुप्ता ,ने डीएम साहब को अवगत कराया की परीक्षाएं चल रही है बिजली विभाग को निर्देशित कर बिजली को सुचारू रूप से चलाया जाए जिससे कि विद्यार्थियों को किसी भी तरह से समस्या का सामना ना करना पड़े डीएम साहब ने बिजली विभाग के एशियन साहब को दिए सख्त निर्देश।

जिले के प्रधान समिति से सभी प्रधान एवं नगरों से सभी सम्मानित व्यक्ति एवं संभ्रांत व्यक्ति बैठक में हुए शामिल

पीस कमेटी की बैठक में डीएम पीसी श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक चारू निगम ,एएसपी शिष्य पाल सिंह, एडीएम बासित अली, एवं तीनों तहसीलों के उप जिला,जिलाधिकारी औरैया जिला की तीन कोतवाली के क्षेत्राधिकारी, एवं बिजली विभाग अधिकारी, सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं सभी थानों के थाना अध्यक्ष सहित जिले के संभ्रांत लोगों के बीच में बैठक कर सभी क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं महाशिवरात्रि के पर्व को मनाने के लिए डीएम साहब,एसपी महोदय ने बताया कि सुरक्षा के व्यवस्था दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगा, सभी मंदिरों पर साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे जिसमें देवकली मंदिर मैं सभी श्रद्धालु अपने समय भगवान शिव पर जलाभिषेक पूजा अर्चना एवं प्रसाद चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ अपनी मनोकामना पूर्ण करें सभी भक्तगण भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने घर पर आकर व्रत आदि कर अपने गुरुजनों व गरीब लोगों सेवा कर जीवन को आनंदमय बनाएं
साथ में होली का त्यौहार भी आ रहा है एसपी औरैया ने औरैया जिले के सभी कोतवाली एवं थाना अध्यक्षों को आदेशित किया की मादक पदार्थों व वाहन चेकिंग जरूर की जाए।

Taza Khabar