कानपुर13फरवरी*थाना पनकी के पुलिस कर्मी ने दिखाई मानवता और साहस।
*संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने प्रभारी निरीक्षक से भेंट कर साहसिक पुलिस कर्मी द्वारा छोटी बच्ची को बचाने में किया धन्यवाद*
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने वाले संभ्रांत मित्र पुलिस सदस्यों ने थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह से थाने मे उपस्थित होकर शिष्टाचार भेंट क़ी इसके उपरांत उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय देकर पुलिस मित्र के रूप में कार्य करने का वचन देकर सदस्यों द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक को धार्मिक शाल भेंट कर सम्मान किया गया । जिसमें महिला सदस्यों का भी सहयोग रहा l
विक्रमसिंह प्रभारी निरीक्षक पनकी द्वारा आगंतुक सदस्यों को आश्वस्त कर उनका सम्मान बनाए रखने का वचन देते हुए कहा कि थाना आपका है और हमारी पुलिस टीम आपके साथ हैं क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी भी हमारी है विधि के अनुसार कार्य करने की प्रतिबद्धता है साथ ही धार्मिकता के आधार पर सत्य और असत्य का तुलनात्मक विचार कर कार्य करने की मंशा है जिसमें आप लोगों का सहयोग अति आवश्यक है और आप लोगों के द्वारा अपने समय को देने के लिए एवं पुलिस का साथ देकर कार्य करने में सहयोग प्रदान करने का धन्यवाद देकर आशीर्वाद वचन दिया गया संभ्रांत मित्र पुलिस सोनू शुक्ला ने 2 दिन पहले नाले में गिरी बच्ची सकुशल निकालने वाले कांस्टेबल अनिल राजपूत की भूरी भूरी प्रशंसा की और प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन में पूरी टीम को बधाई भी दी और साथ ही अपराध पर अंकुश और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मौजूद समस्त संभ्रांत सदस्यों को अपने निजी मोबाइल नंबर देकर कहा गया कि क्षेत्र क़ी सामाजिक एवं अपराधिक समस्याओं से अवगत कराने को कहा गया जिससे उन पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सके l
इस मौके पर प्रमुख रूप से पुलिस दल में उप निरीक्षक उदयभान भदौरिया, पातीराम गौतम हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह,ललित यादव कुलदीप यादव,महिला उप निरीक्षक रिचा शुक्ला, कांस्टेबल वर्षा सैनी,गुड़िया व संभ्रांत मित्र पुलिस में प्रियंका सिंह सोनू शुक्ला ,महेंद्र सिंह पवन चौहान आर के भदौरिया,विशाल गुप्ता,लोकेंद्र शर्मा, संजीव द्विवेदी, संजीव सिंह रूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे l

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।