आज टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी में सांकेतिक जाम लगाकर किसान विरोध प्रदर्शन किया किसान नेता रतन खोखर गहलोत सरकार ने पिछले बजट में जो भी घोषणा की उन घोषणाओं को पूरी करें, फिर बजट पेश करें किसान नेता रतन खोखर, दोनों ही सरकारें भाजपा, कांग्रेस ने टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा दिया गया लेकिन आज भी अधूरा है। दोनों ही सरकारों ने अनदेखी की गई जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। अतः हमारी मांग है कि आने वाले बजट में गहलोत सरकार टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा दे, जिससे कर्षी मंडी का विकास हो सके, किसान भवन हो सके, किसान कलेवा मिल सके, प्लेटफॉर्म बन सके, टीन सेठ बन सके, जिससे किसानों कि फसल बैमौसम में फसल खराब नहीं हो सके, जिससे किसानों कि फसल का अच्छा सा दाम मिल सके, शौचालय बने सके, किसानों की उपज बैमौसम में खराब ना हो। टोडारायसिंह गोंण कृषि मंडी कि वर्षों पुरानी मां मांग, आने वाले बजट में पूरी करें अन्यथा टोडारायसिंह के किसान आने वाले विधानसभा के चुनाव में ईट का जवाब पत्थर से देंगे। किसान नेता रतन को प्रदेश मंत्री किसान महापंचायत, 2017 में पूर्व वसुंधरा सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी को पूर्ण मंडी का दर्जा दिया गया लेकिन आज भी अधूरा है। फिर पिछले बजट 2021 में गहलोत सरकार ने पूर्ण मंडी का दर्जा दिया गया लेकिन आज भी अधूरा, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है जबकि टोडारायसिंह गौण कृषि मंडी से टैक्स का सालाना 80 या 90 लाख रुपए की आय होती है फिर भी विकास नगणीय है। मण्डी में ना तो प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही गहलोत सरकार ध्यान दें जा रही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है जिससे कृषि मंडी जर्जर होती दिखाई दे रही है। टोडारायसिंह गोंण कृषि मंडी के मुख्य द्वार पर किसान नेता रतन को खोखर कि अगुवाई में शांति पूर्वक सांकेतिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान श्री नारायण मुकरानियां बालापुरा, धनराज वैष्णव, सोजी राम जाट, रतन पटेल, हंसराज देवन्दा, खुशीराम धाकड़, गोपाल बैरवा, सायर देवी शेरावत, संतरा देवी खाती, रुकमा शर्मा, लाली लूहार, शांति देवी आदि कई किसान टोडा रायसिंह गौण कर्षी मण्डी में आज शांतीपूर्ण, सांकेतिक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*